scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा

US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 1/11
अमेरिका के टेनेसी प्रांत में आए भयावह बवंडर की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है. करीब 35 लोग लापता हैं. 100 से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. इस वजह से करीब 16 किलोमीटर की दूरी में कचरा ही कचरा फैल गया है. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 2/11
टेनेसी के राज्य प्रशासन की मानें तो हाल के वर्षों में टेनेसी में आई यह सबसे भयानक आपदा है. टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि नैशविले शहर में भारी नुकसान हुआ है. एयरपोर्ट पर भी भारी नुकसान हुआ है. (फोटोः रायटर्स)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 3/11
आपदा प्रबंधन कर्मचारियों ने गिरे हुए घरों और इमारतों के मलबों से कई लोगों को निकाला है. अब भी करीब 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी सूची भी जारी की गई है. (फोटोः AP)
Advertisement
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 4/11
सिर्फ नैशविले शहर में 40 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. इन घरों से गैस रिसाव की भी आशंका है. पुतनाम काउंटी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि बवंडर ने कुकविले और बैक्सटर शहरों के बीच भारी तबाही मचाई है. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 5/11
टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा है कि तूफान के कारण डेविडसन, विल्सन, पुतनाम और जैक्सन काउंटीज के 73 हजार से ज्यादा इमारतों में बिजली गुल है. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 6/11
इसके अलावा यहां की परिवहन सेवा, पुलों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है. टेनेसी के गर्वनर बिल ली ने राज्य में आपातकाल की घोषणा की है. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 7/11
राज्यपाल ने कहा है कि चार शरणार्थी केंद्र खोले जाएं ताकि जिन लोगों के घर टूट गए हैं उन्हें नए घर बनने तक रखा जा सके. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 8/11
अमेरिका में 1991 और 2015 की तुलना में इस साल दोगुने बवंडर आ चुके हैं. इससे पहले 22 मार्च 1952 में टेनिसी में 38 लोग मारे गये थे और 05 फरवरी, 2008 को 22 लोगों की मौत हुई थी. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 9/11
मौसम की जानकारी देने वाली संस्था एक्यूवेदर के मुताबिक इस साल अमेरिका में बवंडरों की संख्या असामान्य रूप से बढ़ी है. इस बार 141 बवंडर आए. जो पहले की तुलना में दोगुने हैं. (फोटोः AP)
Advertisement
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 10/11
इस साल की तुलना में 1991 और 2015 में आधे बवंडर ही आए थे. बवंडर की वजह से करीब 150 लोगों को इलाज के लिए चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है. (फोटोः AP)
US में आया भयानक बवंडर, इस राज्य में इमरजेंसी, 16 KM तक फैला कचरा
  • 11/11
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. इलाके के गैर-जरूरी सार्वजनिक इमारतों और कई स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. (फोटोः AP)
Advertisement
Advertisement