scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक

पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 1/7
ट्रेन में मोदी, राहुल और केजरीवाल का नाम लेकर अनाधिकृत रूप से सामान बेचने वाले अवधेश दुबे को सोमवार देर शाम जमानत मिल गई थी. उसके बाद बुधवार को आजतक के र‍िपोर्टर ने जेल में गुजरे पलों के बारे में उनसे बात की. बातचीत में दुबे ने बताया क‍ि सूरत जेल में रेप के आरोप में बंद नारायण साईं और कटप्पा जैसी वेशभूषा रखने वाले एक शख्स से बात हुई. दुबे ने उनके साथ भी मजाक कर डाला.
पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 2/7
अवधेश दुबे जेल में जैसे ही नारायण साईं से म‍िले, उनके सामने दंडवत हो गए. दुबे ने साईं से कहा, "मैं आपसे म‍िलने ही जेल आया हूं. मुझे आपको बाहर न‍िकालना है." साईं ने दुबे को उठाते हुए कहा, "यद‍ि मुझे छुड़ाना है तो बाहर जाओ, मेरे ल‍िए आंदोलन करो, आक्रोश फैलाओ, मीड‍िया का सहारा लो ताक‍ि मैं छूट सकूं."
पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 3/7
इसके बाद दुबे ने साईं से कहा, "बाबा आपके पास तो काफी सोना, चांदी और माल होता है, कुछ बताओ क‍ि आपने माल कहां छ‍िपा रखा है. मैं जेसीबी लेकर जाऊंगा और माल खुदवाउंगा जैसे कि 'धमाल' फ‍िल्म में था." नारायण सांईं ने जवाब देते हुए कहा, "हमारे पास माल कहां है, हम तो फकीर आदमी हैं."
Advertisement
पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 4/7
इस पर दुबे बोले क‍ि फकीर तो हमारे पीएम भी हैं. उनके पास भी एक झोला है और आपके पास भी. मोदी झोला लेकर देश चला रहा है और आप झोला लेकर जेल काट रहे हो. फ‍िर साईं बोले क‍ि हमारे पास तो सुरती के भी पैसे नहीं हैं. इस पर दुबे ने कहा क‍ि तुमसे अच्छा तो मैं हूं. मेरे पास मावा के पैसे हैं.
पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 5/7
जेल में दुबे को कटप्पा जैसा शख्स भी म‍िला ज‍िसकी वैसी ही दाढ़ी-मूंछें थी, लेक‍िन स‍िर पर बाल नहीं थे. जेल में दुबे ने उनसे भी हंसी-मजाक किया. दुबे ने बताया, "उनके पास जाकर मैं च‍िल्लाया क‍ि अरे कटप्पा जी, आपको राजमाता ने अभी तक नहीं छुड़ाया, बाहुबली के मर्डर केस में. मुझे लगा क‍ि आपको बाहुबली के मर्डर केस में जेल हो गई. क्या आप बाहुबली पार्ट 2 की शूट‍िंग के ल‍िए बाहर गए थे? तो वह बोला क‍ि मैं रीयल में ही मर्डर केस में आया हूं पर मैं कोई कटप्पा नहीं हूं."
पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 6/7
बता दें, गुजरात के सूरत में ट्रेन के अंदर मजाकिया लहजे में सामान बेचने वाले अवधेश दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने अवधेश को गिरफ्तार कर लिया था. अवधेश दुबे की गिरफ्तारी छह मिनट के लंबे वायरल वीडियो के बाद हुई थी, जिसमें दुबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की पैरोडी करते हुए खिलौने बेचते हुए दिख रहा है.
पीएम की मिमिक्री करने वाले ने जेल में उड़ाया नारायण साईं का मजाक
  • 7/7
अवधेश दुबे को मोबाइल रेलवे अदालत ने बिना लाइसेंस के ट्रेन में सामान बेचने, दूसरों के प्रति अपमानजनक या अश्लील भाषा का उपयोग करने का दोषी ठहराया था और 10 दिन की साधारण कारावास की सजा सुनाई गई थी. लोगों ने अवधेश की इस गिरफ्तारी का विरोध किया ज‍िसके बाद उनकी जल्दी जमानत हो गई.
Advertisement
Advertisement