कागजातों की चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक सिपाही को कार के बोनट पर लटकाकर दौड़ाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी चालक के बगल में बैठे दोस्त ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है.
2/6
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, यह पूरी घटना दिल्ली की है, और बीते साल नवंबर की है, लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है. दिल्ली के नांगलोई चौक इलाके पर सिपाही सुनील ने कार को रोका और उससे कागज मांगे.
3/6
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार चालक ने सिपाही सुनील को कार की स्पीड कम करके पहले तो बोनट पर चढ़ने का मौका दिया, उसके बाद कार की गति बढ़ा दी और कुछ दूर ले जाकर कार को रोका. और फिर वहां से फरार हो गया.
Advertisement
4/6
सूत्रों के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है. इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच की बात चल रही है.
5/6
इस पूरी घटना में सिपाही किसी तरह सुरक्षित बच गया. वीडियो में दोनों तरफ से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी सुनाई दे रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.