महज डेढ़ किलोमीटर के फेरे से बचने के लिए शॉर्ट कट अपनाकर इंटरव्यू देने जाना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान ही चली गई. युवक ने क्रॉसिंग पर रेलवे ट्रैक को साइकिल से पार करने की कोशिश की और इसी दौरान ट्रेन का हॉर्न भी बजा लेकिन युवक के कान में ईयरफोन लगा हुआ था. (इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट)
घटना थाना लसूड़िया के फिनिक्स सिटी टाउनशिप के रेलवे ट्रैक की है जहां ईयर फोन लगाकर साइकिल से रेलवे ट्रैक पार कर रहे ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की ट्रेन की टक्कर लगने के बाद मौत हो गई. कान में ईयरफोन लगाकर वह म्यूज़िक सुन रहा था. लिहाजा, उसे हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी जिसके बाद वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
युवक एमबीए पासआउट था और डेढ़ किमी का चक्कर बचाकर एसडीए कंपाउंड स्थित किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहा था. दोनों कानों में ईयरफोन लगे होने से ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं देने से हादसे का शिकार हो गया.
लसूड़िया थाने के एसआई दीपक थराती ने बताया मृतक मनप्रीत सिंह भाटिया फिनिक्स टाउनशिप का निवासी है. वह इंटरव्यू देने निकला था. डेढ़ किमी का फेरा बचाने के लिए उसने फिनिक्स टाउनशिप के पास रेलवे ट्रैक से साइकिल निकालने का प्रयास किया और इसी दौरान इंदौर से देवास की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी साइकिल टकराई और उसे भी दाहिनी ओर से टक्कर लग गई.