scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चलती ट्रेन में मसाज और प्रोजेक्टर लगाकर फिल्म, शख्स का VIDEO वायरल

train passenger watches movie Video
  • 1/8

ट्रेन में अकेले सफर करने के दौरान बोरियत होना लाजिमी है. इस बोरियत को दूर करने के लिए कोई गाने सुनता है, तो कई मैग्जीन पढ़ता नजर आता है, लेकिन सिडनी में एक यात्री ने ट्रेन में सफर के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो के अपलोड होने के बाद कुछ ही समय में 1 लाख ये ज्यादा बार देखा गया. (फोटो-Rinza ghimire) 

train passenger watches movie Video
  • 2/8

ट्रेन में यात्रा के दौरान इस यात्री ने अपने सफर को और भी हसीन बनाने के लिए प्रोजेक्टर पर फिल्म देखी. इतना ही नहीं, ये यात्री खुद की मसाज करते हुए भी इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है. इस व्यक्ति की वीडियो क्लिप को टिकटॉक पर शेयर करते हुए लिखा गया 'सिडनी ट्रेनों में थिएटर, क्या शानदार सुविधा है.' (फोटो-Rinza ghimire)

train passenger watches movie Video
  • 3/8

ये मामला पश्चिमी सिडनी का है. जहां  ट्रेन में ग्रे हुडी पहने यात्री फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म देख रहा था. उसने प्रोजेक्टर के जरिए ट्रेन की बोगी की दीवार पर फिल्म चला रखी थी, इसके साथ ही उसके द्वारा मालिश मशीन की सहायता से अपने हाथ और कंधों पर मसाज की जा रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
train passenger watches movie Video
  • 4/8

वीडियो में फिल्म देखते और मसाज करते हुए ये शख्स बेफिक्र नजर आ रहा है. उसे परवाह नहीं थी, कि लोग उसे देखकर क्या सोच रहे हैं. बड़े ही आराम से मसाज लेते हुए वह अपनी धुन में मस्त दिखाई दे रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

train passenger watches movie Video
  • 5/8

वायरल वीडियो में इस यात्री की सरलता का ये खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कमेंट्स की झड़ी लगी हुई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

train passenger watches movie Video
  • 6/8

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'ब्लोक 2200 में रह रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि 'उसके पास गोल्ड क्लास का टिकट है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

train passenger watches movie Video
  • 7/8

एक अन्य व्यक्ति ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि 'मैंने सोचा था कि मालिश ठीक है, लेकिन प्रोजेक्टर बहुत अच्छा है.' एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसका सफर काफी 'आरामदायक है.' (फोटो-Rinza ghimire) 
 

train passenger watches movie Video
  • 8/8

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहली बार अपलोड किए जाने के बाद से इस वीडियो को लगभग 1लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.  (फोटो-Rinza ghimire) 

Advertisement
Advertisement