क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) जैसे दिग्गज डायरेक्टर के साथ सुपरहिट फिल्म इंसेप्शन(Inception) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एलन पेज(Ellen Page) ट्रांसजेंडर सर्जरी(Transgender surger) कराने के बाद पुरुष बन चुकी हैं. वे अब एलट पेज(Elliot Page) के नाम से जाने जाते हैं. एलट अब अपनी फिटनेस पर काफी फोकस कर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी 6 पैक्स एब्स के साथ तस्वीर शेयर की है.
34 साल की लव लाइफ और पर्सनल जर्नी काफी दिलचस्प रही है. ट्रांसजेंडर की बात कबूलने से पहले एलट ने कहा था कि वे लेस्बियन हैं और उन्होंने एमा पॉर्टनर के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी. इसके बाद साल 2020 में मई महीने के दौरान दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी थीं. इसके बाद दिसंबर 2020 में पेज ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि वे ट्रांसजेंडर हैं.
पेज के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर एम्मा ने सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था कि ट्रांसजेंडर और एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए और ये लोग दुनिया के लिए गिफ्ट हैं. हालांकि समर्थन के कुछ समय बाद पेज और एम्मा ने हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ जनवरी 2021 में कहा था कि वे तलाक ले रहे हैं.
दोनों ने कहा था कि वे आज भी अच्छे दोस्त हैं और बने रहेंगे. हालांकि पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी एलट पेज अपने करियर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और वे अब एक अभिनेता के तौर पर अपने करियर को उड़ान देना चाहती हैं. उन्होंने अपने एक प्रोफाइल इंटरव्यू में कहा था कि मैं अब अपनी बॉडी को लेकर पूरी तरह सहज हूं.
पेज ने आगे कहा कि मैं एक्टिंग को लेकर अब बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं. भले ही मेरे लिए बीते कुछ साल चुनौतीपूर्ण और मुश्किलों से भरे क्यों ना रहे हों लेकिन मैं अब अंदर से बहुत पॉजिटिव फील कर पा रही हूं और इसलिए मैं अपने आपको बाहरी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार कर चुकी हूं.
पेज फिलहाल नेटफ्लिक्स के हिट सुपरहीरो शो द अंब्रेला एकेडमी के तीसरे सीजन में काम कर रहे हैं. वे अपनी ट्रांसजेंडर सर्जरी के बाद पहली बार एक्टर के तौर पर ही नजर आएंगे. टाइम मैगजीन के साथ बातचीत में पेज ने कहा था कि उन्हें ये तो मालूम था कि कुछ लोग उनके इस फैसले को सपोर्ट करेंगे और उन्हें कुछ लोगों से ट्रांसफोबिया और नफरत भी झेलनी पड़ेगी.
पेज ने आगे कहा कि लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि ये दुनिया भर में इतनी बड़ी खबर बन जाएगी. गौरतलब है कि पेज की घोषणा के बाद वे 20 से ज्यादा देशों में ट्रेंड होने लगी थीं और उनके इंस्टाग्राम पर एक ही दिन में 4 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए थे. वे फिलहाल दुनिया की सबसे पॉपुलर ट्रांसजेंडर एक्टर के तौर पर शुमार की जाती हैं.
ओपेरा विन्फ्रे के साथ इंटरव्यू में एलट ने कहा था कि उनका बचपन सामान्य था लेकिन टीनेज दौर में अपने शरीर में बदलाव देखने पर वे बहुत ज्यादा असहज रहने लगे थे. उस दौर में एलट टॉमबॉय की तरह रहते थे लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर हॉलीवुड में उफान ले रहा था, वे अपनी पर्सनल लाइफ में उतने ही ज्यादा परेशान हो रहे थे, इसलिए उन्होंने कई सालों बाद सर्जरी कराने का फैसला किया था. (सभी फोटो क्रेडिट: Elliot page इंस्टाग्राम)