संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में किन्नर साधुओं ने मौनी अमावस्या के अवसर पर एक अनोखी पूजा की जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आये.
यूं तो माघ मेले का आयोजन कई दिनों पहले ही हो गया था और ये मेला बाबाओं के अलग-अलग नाम जैसे हिटलर बाबा, ट्रम्प बाबा के नाम से खूब रंग जमा रहा था.
लेकिन मौनी अमावस्या की रात में किन्नर साधुओं ने काली की अनोखी पूजा की. आधी रात में हुई इस पूजा को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
किन्नर महामण्डलेश्वरों ने काली की इस विशेष पूजा को राष्ट्र कल्याण, देश कल्याण के लिए किया. इस हवन कुंड में उत्तराखंड हादसे में जान गवाने वाले लोगोंं की आत्मशांति के लिए आहुतियां दी गयी.