scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

6 सितंबर को पाकिस्तान के लाहौर में फहराया था तिरंगा, 54 साल पहले नष्ट किए थे 13 टैंक

लाहौर में भारतीय सेना.
  • 1/8

6 सितंबर 1965 को 54 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान में लाहौर जिले के बर्की पुलिस थाने में तिरंगा झंडा फहराया था. इस काम को जिस शख्स ने अंजाम दिया, उनका नाम था ब्रिगेडियर हरिसिंह देवड़ा. 

लाहौर में भारतीय सेना.
  • 2/8

54 साल पहले गलथनी गांव के ब्रिगेडियर हरिसिंह देवड़ा के नेतृत्व में भारतीय सेना ने 6 सितंबर 1965 को पाकिस्तान में लाहौर जिले के बर्की पुलिस थाने पर तिरंगा फहराकर पाली का नाम पूरे देश में अमर कर दिया था.

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साथ ब्रिगेडियर हरिसिंह देवड़ा.
  • 3/8

देवड़ा का सैन्य दस्ता लाहौर शहर से मात्र 6 मील दूर रहा था. देवड़ा उस समय 18 कैवेलरी के कमांडर थे. बाद में वे ब्रिगेडियर बने और 1973 में उन्हें राष्ट्रपति वीवी गिरि ने अति विशिष्ट सेवा मेडल देकर पुरस्कृत भी किया. 

Advertisement
लाहौर में भारतीय सेना.
  • 4/8

हरिसिंह के पुत्र जयेन्द्रसिंह गलथनी के अनुसार, निधन से पहले वर्ष 2003 में उनके पिता अक्सर अपने युद्ध अभियानों का जिक्र करते थे. उसमें पाकिस्तान फतह को वे बहुत गर्व से सुनाते थे. दूसरे विश्वयुद्ध में हरिसिंह ने ईरान में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था.
 

लाहौर में भारतीय सेना.
  • 5/8

हरिसिंह के भतीजे मानसिंह देवड़ा बताते हैं कि बचपन से बड़े पिताजी भारतीय सेना की उपलब्घियां बताते थे और कहते थे कि कुछ कारणों से हमें वापस लौटना पड़ा अन्यथा आज भारत की सीमा लाहौर से भी आगे तक होती.

लाहौर में भारतीय सेना.
  • 6/8

सिंह की डायरी के अंशों के अनुसार, वे उन दिनों सियालकोट में एक मुस्लिम टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे थे. उनकी टुकड़ी खेमकरण सेक्टर के बर्की पुलिस स्टेशन को फतह कर इच्छोगिल नहर तक पहुंची तो एक वायरलैस मैसेज से पता चला कि वे पाकिस्तान में बहुत आगे तक पहुंच चुके हैं और दोनों ओर से पाक सेना से घिर चुके हैं.

ब्रिगेडियर हरिसिंह देवड़ा.
  • 7/8

सूबेदार अयूब खां (जो बाद में सांसद बने) के सहयोग से आर्टिलरी फायर खोल दिया. 'करो या मरो' की स्थिति में लेफ्टिनेंट कर्नल देवड़ा ने अपनी खुली रॉवर जीप में सवार होकर टुकड़ी का हौसला बढ़ाया. वहां 18 कैवेलरी के दस्ते ने 13 टैंक नष्ट किए. पाकिस्तान की इच्छोगिल नहर के पास पहुंचने वाले पहले भारतीय सैन्य अधिकारी देवड़ा ने बर्की पुलिस स्टेशन लाहौर को अपने कब्जे में कर तिरंगा फहराया. 
 

ब्रिगेडियर हरिसिंह देवड़ा.
  • 8/8

इसी के चलते उन्हें गैलेन्ट्री प्रमोशन दिया गया. देवड़ा की रॉवर जीप आज भी 18 कैवेलरी मुख्यालय की शोभा बढ़ा रही है. अप्रतिम शौर्य के लिए सूबेदार अयूब खां को वीर चक्र दिया गया. 

Advertisement
Advertisement