scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

समधन से हुआ प्यार तो 40 साल बाद पत्नी को कहा तलाक...तलाक...तलाक

Representative Image
  • 1/6

कहते हैं न कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. जिसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला झारखंड के गढ़वा जिले में, जहां एक बुजुर्ग को अपनी समधन से प्यार हुआ तो शादी के 40 साल बाद तीन तलाक दे दिया.
 

Representative Image
  • 2/6

गढ़वा जिले के सदर थाना में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाती एक पत्नी इन दिनों अपने ही पति से परेशान है. यह मामला अलग है क्योंकि जिस देश में तीन तलाक कानूनन बैन हो गया है वहीं आज भी लोग इस नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Representative Image
  • 3/6

मामला जिले के मेराल थाना क्षेत्र के टिकुलडीहा गांव का है, जहां एक 55 साल के अब्दुल शेख साह अपने ही मंझले बेटे की सास यानी समधन को दिल दे बैठे.
 

Advertisement
Representative Image
  • 4/6

अब्दुल की पत्नी ने इसका विरोध किया तो गुस्से में अब्दुल ने भी तलाक...तलाक...तलाक...कह डाला. इस बात से घर में कोहराम मच गया.

Representative Image
  • 5/6

अब्दुल ने अपनी पत्नी सहित पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया और घर के गहने सहित कई सामान अपनी प्रेमिका यानी समधन को पहुंचा दिए. इस घटना के बाद पूरा परिवार महिला थाने में पहुंचा. पीड़ित वृद्ध महिला ने पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है. बेटे भी इस बात को लेकर पिता के साथ झगड़ा कर रहे हैं कि आप कैसे हम लोगों को छोड़ सकते हैं.

Representative Image
  • 6/6

इस मामले को लेकर आरोपी पति से जब पूछा गया तो उसने कहा कि ऐसी बात नहीं है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. 

एक समय पूरे देश ने बिहार के पटना में वृद्ध मटुकनाथ का प्यार देखा था. आज झारखंड के गढ़वा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला लेकिन आज का यह प्यार नियम के विरुद्ध है.

Advertisement
Advertisement