scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

निकाह पढ़ते ही पहली पत्‍नी को लगाया कॉल, बात करते हुए बोला- तलाक, तलाक, तलाक...

निकाह पढ़ते ही पहली पत्‍नी को मोबाइल से लगाया कॉल, बात करते हुए बोला- तलाक, तलाक, तलाक...
  • 1/5

एक शख्‍स ने दूसरी शादी करते हुए निकाह पढ़ा और फिर पहली पत्‍नी को फोन लगाया. बात करते-करते ही उसने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर दो साल के रिश्‍ते को खत्‍म कर दिया. एमपी के सागर जिले की खुरई शहरी थाना क्षेत्र में मोबाइल पर यह तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने खुरई शहरी थाना में इसकी शिकायत की है. (सागर से ह‍िमांशु श‍िवा पुरो‍ह‍ित की खबर)

निकाह पढ़ते ही पहली पत्‍नी को मोबाइल से लगाया कॉल, बात करते हुए बोला- तलाक, तलाक, तलाक...
  • 2/5

पीड़िता रिजवाना अली का कहना है कि 2 साल पहले उसकी बेगमगंज के शकील अली से शादी हुई थी, तब से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते थे और परेशान कर रहे थे. घरवालों को भी इसकी जानकारी दी थी. 

निकाह पढ़ते ही पहली पत्‍नी को मोबाइल से लगाया कॉल, बात करते हुए बोला- तलाक, तलाक, तलाक...
  • 3/5

दहेज नहीं दे पाने के कारण 24 तारीख को उसके पति शकील ने दूसरी शादी कर ली और मोबाइल पर बात करते हुए तीन तलाक बोलकर सब कुछ खत्म कर दिया. महिला की शिकायत पर खुरई पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
निकाह पढ़ते ही पहली पत्‍नी को मोबाइल से लगाया कॉल, बात करते हुए बोला- तलाक, तलाक, तलाक...
  • 4/5

पीड़िता के भाई राजा अली का कहना है कि हमने अपनी बहन की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से बेगमगंज में की थी, तब से ही मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. उसने कई बार हम लोगों से फोन पर भी बोला कि यह लोग दहेज के लिए बहुत परेशान करते हैं. हम लोगों ने सामाजिक स्तर पर उनको बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने तो 28 तारीख को खुरई थाने में आवेदन देकर उनको खुरई बुलवाया. बाद में मुझे पता चला कि इन्होंने शादी कर ली है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)   

निकाह पढ़ते ही पहली पत्‍नी को मोबाइल से लगाया कॉल, बात करते हुए बोला- तलाक, तलाक, तलाक...
  • 5/5

खुरई शहरी थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि एमपी के सागर जिले की खुरई शहरी थाना क्षेत्र में मोबाइल पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. इसमें आईपीसी की धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे तो धाराओं में इजाफा करेंगे. मामला विवेचना में है.

Advertisement
Advertisement