scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पत्नी के ससुराल न आने पर उसके गांव में पति लगा रहा आग, परेशान बीवी ने सीएम से लगाई गुहार

husband harassment wife
  • 1/8

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ख़िलचीपुर तहसील के सात किलोमीटर दूर देवली गांव की एक भांजी ने प्रदेश के मुखिया शिवराज मामा से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए, अपने पति से बचाने की मांग करने को लेकर एक पत्र लिखा है. 
 

husband harassment wife
  • 2/8

पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपने पिता के घर रह रही काली बाई को ले जाने का दबाव पति बना रहा है. पिता के घर से पत्नी के ना जाने पर ससुराल के गांव देवली में ज्ञान सिंह आगजनी की घटना एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है. वहीं गांव के लोगों ने लड़की के पिता अमृतलाल को गांव में हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी झगड़ा प्रथा लागू है, जिसमें झगड़ा ना देने पर पत्नी के गांव के लोगों का नुकसान किया जाता है और लड़की के पिता को नुकसान की भरपाई करनी होती है.

husband harassment wife
  • 3/8

खिलचीपुर थाना के समीप गांव देवली निवासी काली बाई की शादी 4 साल पहले जिले के ही ग्राम हताई खेड़ा निवासी ज्ञान सिंह  के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति ज्ञान सिंह दहेज की मांग करता और रोजाना पत्नी काली बाई के साथ मारपीट करता था.
 

Advertisement
husband harassment wife
  • 4/8

पति की प्रताड़ना से तंग आकर कालीबाई अपने पिता अमृतलाल के गांव देवली चली आई. बार-बार पति ससुराल वालों पर पत्नी को भेजने का दबाव बनाने लगा लेकिन पत्नी ने जाने से साफ मना कर दिया. इस पर पति ने झगड़े को लेकर रुपये मांगे लेकिन पत्नी के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और मां लकवा से पीड़ित होकर उनका इलाज चल रहा है, जिसके चलते लड़की के माता-पिता नहीं दे सके.

husband harassment wife
  • 5/8

झगड़ा ना मिलने पर पति ज्ञान सिंह ने ग्राम देवरी में आकर गुरुवार देर रात को गांव के पटेल घीसालाल सोंधिया के खेत पर भूसे से भर कर खड़ी बैल गाड़ी में आग लगाते हुए खेत पर लगे आम, अवली, नींबू सहित अन्य 15 छोटे पेड़ों को नष्ट कर दिया.

husband harassment wife
  • 6/8

ग्रामीणों की मानें तो ज्ञान सिंह में इससे पहले भी देवली गांव में बने पिण्डारे में रखे कंडों के ढेर में आग लगाई थी और एक चिट्ठी छोड़कर चला गया. चिट्ठी में लिखा अमृतलाल देवरी वाला से आपको उलजो है, इसका मतलब झगड़ा ना देने पर लड़की के पिता अमृतलाल से आप लोगों को नुकसान लेना है. 

husband harassment wife
  • 7/8

लड़की के पिता ने खिलचीपुर थाने में इस घटना की शिकायत  पुलिस से की थी जिसको लेकर ख़िलचीपुर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की ग‍िरफ्तारी न करने से दूसरी बार फिर से ज्ञान सिंह ने गांव  के पटेल के आम के पेड़ काट दिए और फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

husband harassment wife
  • 8/8

आगजनी में देवली गांव के चैनसिंह, प्रेमसिंह, केवलसिंह, अर्जुनसिंह, बिरम सिंह सहित गांव के पटेल घीसालाल सोंधिया का लाखों का नुकसान हुआ है. देवली गांव के ग्रामीणों ने शन‍िवार को लड़की के पिता अमृतलाल को उक्त नुकसान की भरपाई करने को कहा है. परेशान लड़की ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मामा से गुहार लगाकर सुरक्षा और पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement
Advertisement