जानकारी के अनुसार, मऊ में हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पास किसी सनकी ने रेलवे ट्रैक को ही दो इंच तक काट दिया. वहां उसने एक पत्र भी छोड़ा हुआ था जिसमें लिखा था, "कोई उसकी पत्नी को ले जाए और 50 करोड़ रुपये दे जाए. यदि उसकी ये मांगें 2 दिन के अंदर पूरी नहीं की गई तो इससे भी बड़ी तबाही मचा देगा.