राजस्थान के भरतपुर में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खलासी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि पुलिस और परिवहन विभाग की गाड़ियों को पीछा करते देख चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
गुजरात से आगरा माल लेकर जा रहा ट्रक जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर पलट गया. ट्रक का माल हाइवे पर बिखर गया. वहीं हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, घायल खलासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में आरोप लगाया जा रहा है कि परिवहन व पुलिस विभाग की जीप ट्रक का पीछा कर रही थी, जिससे ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से दौड़ाया और ये हादसा हुआ.
ये घटना सेवर थाना इलाके में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर बांसी गांव के पास की है. साथी ट्रक वाले ने बताया कि परिवहन व पुलिस की टीम एंट्री ले रही थी और उसके बाद भी उन्होंने ट्रक का पीछा किया.
पुलिस और परिवहन विभाग की गाड़ी को ट्रक के पीछे देखकर चालक घबरा गया और उसने ट्रक को दौड़ाना शुरू कर दिया. ट्रक में माल भरा हुआ था, इस वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
वहीं सेवर थाना के पुलिस कर्मी दरब सिंह ने बताया की सूचना मिली थी की एक ट्रक हाइवे पर पलट गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गया है.