scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ट्रंप की ताजपोशी के बाद मेक्सिको बॉर्डर पर लगी जंजीर, प्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें, 12 Photos में देखें हालात

मेक्सिको सीमा पर सख्ती
  • 1/12

मेक्सिको सीमा पर बढ़ी सख्ती
अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर स्थित मैक्सिको बॉर्डर प्रवासियों के घुसपैठ का मुख्य ठिकाना माना जाता है. ऐसे में ट्रंप के एक बार फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद सीमा के पास ठौर लिए प्रवासियों में हलचल बढ़ गई है. 

वेनेज़ुएला के प्रवासी रेजर वायर में छेद करके टेक्सास में प्रवेश करते हुए. (फोटो: एएफपी)

किसी भी तरह बॉर्डर पार करना चाह रहे प्रवासी
  • 2/12

किसी भी तरह बॉर्डर पार करना चाह रहे प्रवासी
बॉर्डर की फेंसिंग और दीवारों को अवैध तरीके से पार करने के नजारे मैक्सिको बॉर्डर के पास आम हैं. यहां दुनिया भर के कई देशों से प्रवासी अवैध रूप से अमेरिका की सीमा में दाखिल होने के लिए जमा होते हैं. 

ईगल पास, टेक्सास में प्रवेश करने के लिए एक महिला अपनी बच्ची को शिपिंग कंटेनर पर चढ़ती हुई (फोटो - एएफपी)

ऐसे पार कर रहे कंटीले बाड़
  • 3/12

ऐसे पार कर रहे कंटीले बाड़
अमेरिका और मैक्सिको के बीच कंटीले तारों के बाड़े लगे हुए हैं. इसके साथ ही कैलिफोर्निया और मैक्सिको के बीच मोटी स्टील की दीवार खड़ी कर दी गई है, ताकि अवैध घुसपैठ को रोका जा सके. फिर भी प्रवासी किसी न किसी तरह से सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल होने से बाज नहीं आते हैं. 

तस्वीर में एक महिला ईगल पास के पास लगे बाड़े के पार से अपना बैग कैच करती हुई (फोटो - एएफपी)
 

Advertisement
ट्रंप का फरमान
  • 4/12

ट्रंप का फरमान

अब ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले इमिग्रेशन और अवैध घुसपैठ को सख्ती से रोकने का ऐलान किया है. इसके बाद से सीमा पर स्थित रिफ्यूजी शेल्टर बंद हो चुके हैं. वहां से शरणार्थियों  को खदेड़ा जा रहा है. (फोटो - एएफपी)
 

हर साल हजारों प्रवासी आते हैं अमेरिका
  • 5/12

हर साल हजारों प्रवासी आते हैं अमेरिका
हर साल दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लाखों शरणार्थी अमेरिका में शरण लेने के लिए आते हैं और सीमा पार करने से पहले बॉर्डर के पास बने सराय या शेल्टर में रुके रहते हैं. अब जब ये शेल्टर बंद हो रहे हैं, तो आनन-फानन प्रवासी दीवारों और बाड़ों को फांदकर किसी तरह अमेरिका की सीमा के अंदर दाखिल होने की कोशिश में जुटे हैं. (फोटो - एएफपी)
 

दीवार फांद रहे लोग
  • 6/12

दीवार फांद रहे लोग

लोग ऊंची-ऊंची स्टील की दीवारों पर सीढ़ियां लगाकर उसे फांदकर उस पार जाने की जुगत में लगे हुए हैं. इसी बीच बॉर्डर पेट्रोल भी एक्टिव हो गया है. मैक्सिको बॉर्डर पर लोग किसी भी तरह से अमेरिका के अंदर बस घुस जाना चा रहे हैं. वहीं बॉर्डर और कस्टम पर सख्ती बढ़ चुकी है. इस कारण शरणार्थियों और प्रवासियों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. (फोटो - एएफपी)
 

बढ़ी गई प्रवासियों की मुश्किलें
  • 7/12

बढ़ी गई प्रवासियों की मुश्किलें
अमेरिका की सीमा के अंदर आने वाले प्रवासियों और शरणार्थियों को वहां की नागरिकता भी मिल जाती है. उन्हें लीगल स्टेटस पाने के लिए सिर्फ कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, लेकिन अब ये मुश्किल होता जा रहा है. (फोटो - एएफपी)
 

प्रवासियों के लिए बना एप हुआ बंद
  • 8/12

प्रवासियों के लिए बना ऐप हुआ बंद 

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के कुछ घंटों के भीतर ही CBP One मोबाइल ऐप को बंद कर दिया है. इस मोबाइल ऐप को यूएस कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन ने लॉन्च किया था.  इस ऐप के जरिए लाखों अवैध प्रवासियों को लीगल स्टेटस दिया जाता है. अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर शरण लेने वाले बढ़-चढ़कर इस ऐप का इस्तेमाल करते रहे हैं. (फोटो - गेटी इमेजेज)
 

शरणार्थियों को लगा झटका
  • 9/12

शरणार्थियों को लगा झटका
अमेरिकी सीमा में दाखिल होने का इंतजार कर रहे प्रवासियों को सोमवार को उस समय झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ लेने के थोड़ी देर बाद ही अमेरिका में सभी तरह के Asylum Appointments रद्द कर दिए हैं और सीमा को जल्दी ही सील किया जा रहा है. ट्रंप के आदेश पर इस ऐप को भी बंद कर दिया गया है, जिससे बॉर्डर पर प्रवासी परेशान नजर आए.  (फोटो - गेटी इमेजेज)
 

Advertisement
सीमा पर बढ़ी हलचल
  • 10/12

सीमा पर बढ़ी हलचल

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी हो चुकी है. राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने का ऐलान किया. इससे साफ है कि वह देश में दाखिल हो रहे अवैध प्रवासियों को लेकर गंभीर हैं. ऐसे में अमेरिका से सटे मेक्सिको बॉर्डर पर हलचल मची हुई है.  (फोटो - गेटी इमेजेज)
 

सेना के सीमा सील करने का आदेश
  • 11/12

सेना के सीमा सील करने का आदेश

ट्रंप ने सेना को आदेश दिया है कि वह सीमाओं को सील कर दें क्योंकि इन सीमाओं से अवैध तरीके से ड्रग्स की स्मगलिंग की जा रही है.अन्य मुल्कों से लोग अवैध तरीके से अमेरिकी सीमा में दाखिल हो रहे हैं और यहां अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं.  (फोटो - रायटर्स)
 

दक्षिण सीमा पर अतिरिक्त सख्ती
  • 12/12

दक्षिण सीमा पर अतिरिक्त सख्ती

इसके साथ ही ट्रंप ने आदेश दिए हैं कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर अतिरिक्त बैरियर बनाए जाएंगे. इस बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया की सीमा से सटे मेक्सिको के तिजुआना के माइग्रेंट शेल्टर्स में हलचल बढ़ गई है. ट्रंप के मास डिपोर्टेशन प्लान की वजह से प्रवासियों में चिंता बनी हुई है.  (फोटो - रायटर्स)
 

Advertisement
Advertisement