अभिनेता अक्षय कुमार लगभI 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और यहां वो अपनी जगह बनाए हुए हैं. अक्षय बड़े पर्दे के साथ ही अब छोटे पर्दे पर भी आ रहे हैं और कॉमेडी शो को जज कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि अक्षय की बॉलीवुड में एंट्री एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से हुई थी. जानें- कौन है वो एक्ट्रेस.
अक्षय के बारे में आप यह तो जानते होंगे कि उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से लेकर रवीना टंडन तक के साथ जुड़ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्षय पूजा बत्रा को भी डेट कर चुके हैं? जी हां, अक्षय ने ना केवल पूजा को डेट किया बल्कि उन्हें पूजा की वजह से ही बॉलीवुड में एंट्री भी मिली थी.
मीडिया खबरों के मुताबिक अक्षय को पूजा की वजह से ही बॉलीवुड में एंट्री मिली थी. बता दें कि साल 1993 में पूजा फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं.
बताया जाता है कि जब अक्षय पूजा को डेट करते थे उस समय पूजा मॉडलिंग करती थीं और अक्षय को तब तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी. अक्षय पूजा के साथ बॉलीवुड की पार्टियों में जाया करते थे और इसके बाद अक्षय को बॉलीवुड में एंट्री मिली.
बॉलीवुड में अक्षय की एंट्री के बाद उन्हें बॉलीवुड में सफलता मिल गई जिसके बाद दोनों अलग हो गए.
बता दें कि पूजा ने पार्ट टाइम नौकरी के तौर पर मॉडलिंग शुरू की थी. उन्हें अपनी 'लिरिल साबुन' की ऐड के लिए जाना जाता था. इतना ही नहीं वो पहली भारतीय थीं जिन्होंने भारत में हेड एंड शोल्डर को लॉन्च किया था और उसकी स्पोक्स पर्सन भी थीं.
मॉडल के तौर पर उन्होंने लगभग 250 इवेंट्स और ऐड कैंपेन में हिस्सा लिया.
साल 1993 में मिस इंडिया एशिया पेसिफिक क्राउन जीतने के बाद वो भारत की टॉप
मॉडल्स में सामिल हो गईं. पूजा पराग साड़ी की ब्रैंड अंबेसेडर भी रह चुकी
हैं.
फिल्म 'विरासत' साइन करने से पहले पूजा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कई ऑफर के लिए इंकार कर दिया था. साल 1997 में उन्होंने पहली बार फिल्म 'विरासत' साइन की थी. इसके बाद उन्होंने लगभग 20 फिल्मों में काम किया जिनमें 'हसीना मान जाएगी', 'दिल ने फिर याद किया', 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी फिल्में शामिल हैं.
साल 2002 में पूजा ने ऑरथोपिडिशियन सर्जन डॉक्टर सोनू आहलूवालिया से शादी कर ली, लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया.
बॉलीवुड फिल्मों के साथ- साथ पूजा बत्रा ने मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. इसी साल पूजा की बॉलीवुड फिल्म 'मिरर गेम' रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार भी पहुंचे थे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा ने इस बात को स्वीकार किया था कि वो एक यूरोपियन लड़के को डेट कर रही हैं. पूजा ने कहा था कि, 'हां, मेरा यूरोपियन बॉयफ्रेंड है. लेकिन अगर आप मेरी शादी के बारे में बात कर रहे हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है, क्योंकि मैं इंडिपेंडेंट हूं. मुझे अपना बिजनेस चलाना है. मैं आर्थिक रूप से निर्भर हूं और अभी शादी नहीं करना पसंद करूंगी'
बता दें कि पूजा बत्रा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 50 हजार फॉलोअर्स हैं. (Pictures: Instagram/styloholics)