भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस ना केवल भारत में हैं बल्कि विदेशों में भी हैं, उनके इन्ही फैंस में एक नाम है इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट का. डेनियल ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद वो कोहली के फैंस के निशाने पर आ गईं.
दरअसल डेनियल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक बैट की तस्वीर शेयर की जिसपर विराट कोहली का नाम लिखा है, उनके इस ट्वीट के बाद कोहली फैंस ने डेनियल का खूब मजाक उड़ाया.
अब आप सोच रहे होंगे कि इसे लेकर उनका मजाक क्यों उड़ाया गया तो बता दें कि इस बैट पर विराट कोहली की जगह विराट 'खोली' (Virat KHOLI) लिखा है. उनके इस ट्वीट पर कई फैंस ने उनका मजाक उड़ाया.
एक शख्स ने उन्हें समझाते हुए ट्वीट किया कि 'फिर से खोली!! खोली का मतलब कमरा होता है जबकि विराट का मतलब होता है विशाल'.
वहीं एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'तुम उनसे (विराट से) प्यार करती हो और शादी करना चाहती हो, कम से कम उनके नाम पर तो ध्यान दो'. कई लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया है कि उनका नाम कोहली (KOHLI) है खोली (KHOLI) नहीं.
बता दें कि साल 2014 में डेनियल ने ट्वीट किया था 'कोहली मैरी मी' यानी
कोहली मुझसे शादी कर लो, उस समय भी उन्होंने कोहली को खोली लिखा था.
इतना ही नहीं इसके बाद डेनियल ट्वीट कर उन्हें 'स्पेशल प्लेयर' बताया था.
डेनियल विराट के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं.
बता दें कि डेनियल क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की दोस्त हैं.
डेनियल कई बार अर्जुन के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
साल 2014 में उन्होंने अर्जुन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे छोटे साथी को आज लॉर्ड्स में देखकर अच्छा लगा.
बता दें कि डेनियल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
खबरों की मानें तो अर्जुन क्रिकेट प्रेक्टिस के लिए जब भी इंग्लैंड जाते हैं डेनियल से जरूर मिलते हैं. (Pictures: Instagram/danniwyatt28)