scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता

महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 1/12
2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम में रहे धुरंधर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी वाइफ शीतल गौतम इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो अक्सर अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं. हम आपको बता रहे हैं उथप्पा और उनकी खूबसूरत पत्नी शीतल की लव स्टोरी. जानें- कैसे हुआ था दोनों को प्यार और कैसे किया इजहार.

महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 2/12
31 साल के उथप्पा ने साल 2016 में पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर शीतल गौतम से शादी की थी. खबरों की मानें तो दोनों एक- दूसरे को साल 2008 से जानते थे.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 3/12
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उथप्पा ने बताया था कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी से थोड़ा ब्रेक लिया था, इस समय वो शीतल के साथ कहीं जाना चाहते थे जहां दोनों कुछ दिन साथ में बिता सकें. उन्होंने बताया कि दोनों साथ घूमने गए और इसी दौरान उन्होंने शीतल को प्रपोज किया.
Advertisement
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 4/12
शीतल ने इस इंटरव्यू में बताया कि मैं नहीं जानती थी कि उथप्पा मुझे प्रपोज करेंगे. उस समय रॉबिन का जन्मदिन था और दीवाली का समय भी था तो मुझे लगा हम लोग ऐसे ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम दोनों थोड़े समय से सेटल होने के बारे में सोच रहे थे तो मैं जानती थी कि ऐसा होगा लेकिन जिस समय यह हुआ उस समय इसकी उम्मीद नहीं की थी.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 5/12
शीतल ने कहा कि यह बहुत अच्छा सरप्राइज था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मुझसे शादी के लिए पूछा तब मेरा जवाब था 'आर यू श्योर?' और उनका जवाब था हां. यह सब काफी फनी था.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 6/12
उथप्पा ने घुटनों पर बैठकर (Kneel Down) शीतल को प्रपोज किया था. शीतल ने बताया कि वो (उथप्पा) घुटनों पर बैठे थे लेकिन वो पल काफी फनी था. हम लोग ऐसे ही बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया, मैं कंफ्यूज हो गई. मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या मुझे बात जारी रखनी चाहिए या वो इस बात को लेकर सीरियस हैं.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 7/12
उथप्पा ने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड था क्योंकि मैं शीतल को प्रपोज करने के लिए कई महीनों से सोच रहा था, मैं शीतल के साथ समय बिताने का इंतजार कर रहा था क्योंकि यह सिर्फ हम दोनों के बारे में था और यह बिलकुल सही समय था.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 8/12
उन्होंने बताया कि दोनों परिवार इसके बारे में नहीं जानते थे. रॉबिन ने अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया था कि वो शीतल को प्रपोज करेंगे.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 9/12
इसके बाद 3 मार्च 2016 को दोनों ने बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड प्राइवेट होटल में शादी कर ली. शीतल हिंदू हैं जबकि उथप्पा क्रिश्चियन परिवार से संबंध रखते हैं, जिसके चलते दोनों की शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी. 
Advertisement
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 10/12
अब जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. कुछ समय पहले ही में उथप्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शीतल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि अगर किसी के मां बनने का लक्ष्य है, तो वह यह (शीतल) है. गर्भावस्था के इस आश्चर्यजनक सफर पर मुझे मेरी पत्नी पर गर्व है !! मैं हमेशा उससे किताब लिखकर वैसी महिलाओं की मदद करने के लिए कहता रहता हूं, जो गर्भावस्था और मां बनने को लेकर हमारी संस्कृति में मौजूद ढेर सारी आशंकाओं और मानदंडों से घिरी हैं. वह (शीतल) हमारे समाज की कई बाधाओं को तोड़ चुकी है. ...आई लव यू स्वीटहार्ट! यू द बेस्ट! यू आर अमेजिंग! और मुझे यकीन है कि तुम एक अद्भुत मां बनने जा रही हो!

महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 11/12
बता दें कि उथप्पा और शीतल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
महीनों सोचने के बाद उथप्पा ने किया था शीतल को प्रपोज, अब बनने वाले हैं पिता
  • 12/12
इंस्टाग्राम पर जहां उथप्पा के फॉलोअर्स की संख्या संख्या 1 लाख 80 हजार से ज्यादा है वहीं शीतल को फॉलो करने वालों की संख्या 24 हजार है. (Pictures: Instagram/robinaiyudauthappa और Instagram/shheethalrobin)
Advertisement
Advertisement