आज बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का जन्मदिन है. अर्चना 55 साल की हो गई हैं. क्या आप जानते हैं कि अर्चना पर्दे पर
सनी देओल को किस कर चुकी हैं? जानें- किस फिल्म में अर्चना-सनी ने किया था किस.
अर्चना ने साल 1987 में अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ फिल्म 'अभिषेक' से अपना डेब्यू किया था. वहीं सनी ने साल 1983 में रोमांटिक फिल्म 'बेताब' से
बॉलीवुड में एंट्री की थी, फिल्म कामयाब रही और इसमें उनके रोल को भी काफी
सराहा गया. इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के लिए भी
नॉमिनेट किया गया था.
इसके बाद साल 1989 में सनी देओल की फिल्म 'आग का गोला' रिलीज हुई जिसमें उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ किसिंग सीन दिया.
फिल्म 'आग का गोला' में सनी देओल ने अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह को किस किया था, यह किसिंग सीन पूल में फिल्माया गया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी.
खबरों की मानें तो यह सीन इतना बोल्ड था कि कई दिनों तक यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा था.
इस फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री डिंपल कपाडिया थीं लेकिन अर्चना के साथ इस सीन के चलते, सनी और अर्चना के चर्चे ज्यादा हुए थे. (तस्वीर में अपने पति के साथ अर्चना)
यह पहली बार नहीं था जब सनी देओल ने बोल्ड सीन दिए हों. अपनी पहली ही फिल्म 'बेताब' में उन्होंने अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ बोल्ड सीन दिए थे.
बता दें कि अर्चना कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें
'कुछ कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'राजा हिंदुस्तानी', 'कृष' और 'बोल बच्चन'
जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
अर्चना ने 30 जून 1992 को अभिनेता परमीत सेठी से शादी की थी.
दोनों के 2 बेटे आयुष्मान और आर्यमन सेठी हैं.