उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक मनचले को शादीशुदा युवती को छेड़ना और अश्लील हरकत करना महंगा पड़ा. पंचायत ने युवक को तुगलकी फरमान सुनाते हुए पांच जूता मारने और युवती के पैर छूने की सजा सुना दी. मामला बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव की है. शादीशुदा लड़की को छेड़ने और अश्लील हरकत करने पर गांव की पंचायत ने समझौते करने के नाम पर आरोपी को सभी के सामने पंचायत में पांच जूते मारने और पीड़ित लड़की के पैर छूने की सज़ा सुनाई.
सजा के मुताबिक, आरोपी को भरी सभा में जूता मारा गया और उसने पीड़िता के पैर भी छुए. लेकिन इसी बीच पीड़ित पक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंचायत में जूते मारने का हक पीड़ित पक्ष को है, जिस पर विवाद हुआ और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया.
जूते मारने और पैर छूने का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने घटना के दिन ही मौके पर पहुंच कर पंचायत के 37 मुख्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर वर्तमान प्रधान सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक घटना 27 अप्रैल की है. गांव में शादीशुदा लड़की ससुराल से आकर मायके में रह रही थी और लड़की के घर के सामने ही एक युवक रहता था. उसी युवक पर लड़की के साथ छेड़खानी करने और अश्लील हरकत करने का मामला लड़की के परिजनों में थाने में दर्ज कराया था.
मुकदमे में समझौते की बात शुरू हुई तो दोनों पक्ष की पंचायत हुई जिसमें फैसला हुआ की भरी पंचायत में आरोपी लड़के को पांच जूते मारे जाएंगे और वहीं पर लड़की के पैर छू कर माफी मांगी जायेगी. 5 मई को पंचायत के तुगलकी फरमान के मुताबिक ही युवक को सजा दी गई लेकिन इसी बीच पीड़ित पक्ष के लोगों ने सवाल उठा दिया कि जूता उनकी तरफ से मारा जाएगा.
इस बात पर विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से पंचायत में ही पथराव होने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों में से किसी ने भी मुकदमा दर्ज नहीं कराया तो पुलिस ने अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.