scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस राष्ट्रपति ने अपने पसंदीदा कुत्ते की लगवाई 50 फुट ऊंची 'सोने' की मूर्ति

कुत्ते की बनाई 'सोने' की मूर्ति
  • 1/5

नेताओं का मूर्ति प्रेम जग जाहिर है और यह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है. इसी क्रम में तुर्कमेनिस्तान के शासक ने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है.

कुत्ते की बनाई 'सोने' की मूर्ति
  • 2/5

इतना ही नहीं इस मूर्ति को तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात के नए इलाके में स्थापित किया गया है. 2007 से देश की सत्ता पर काबिज गुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोव ने बीते बुधवार को अलबी प्रजाति के इस कुत्त की विशाल मूर्ति का अनावरण किया.

कुत्ते की बनाई 'सोने' की मूर्ति
  • 3/5

वहां की सरकार के मुताबिक यह मूर्ति कांसे की बनाई गई है और इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है. मूर्ति की ऊंचाई 20 फुट की है. कुत्ते की इस मूर्ति को वहां के नए इलाके अश्गाबात में स्थापित किया गया है जहां सरकार के अधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
कुत्ते की बनाई 'सोने' की मूर्ति
  • 4/5

बता दें कि गुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोनव कुर्ते की इस प्रजाति को वहां लोग खूब पसंद करते है. इस नस्ल के कुत्ते वहीं पैदा होते हैं इसलिए उन्हें तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ कर देखा जाता है.

कुत्ते की बनाई 'सोने' की मूर्ति
  • 5/5

तुर्कमेनिस्तान की सरकार ने कुत्ते के लिए खजाना खोल दिया जबकि देश के लोग गरीबी में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. तेल और प्राकृतिक गैस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था का विस्तार हो रहा है लेकिन इसका लाभ सिर्फ वहां के अमीर लोगों को ही मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement