पत्रकारिता इतनी आसान नहीं जितनी लोगों को दिखती है. खासतौर से फील्ड में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए. ऐसा ही मुसीबत भरा दिन बीता यूरोपीय देश ग्रीस (Greece) के पत्रकार लाजोस मांटिकोस के साथ. मांटिकोस बाढ़ पर रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी एक जंगली सूअर ने उसे दौड़ा लिया. सूअर ने इतनी तेजी से दौड़ाया कि मांटिकोस की हालत खराब हो गई. आखिरी स्लाइड में देखें पत्रकार पर सूअर हमला...
2/6
मांटिकोस ग्रीस के बाढ़ पर रिपोर्टिंग कर रहे थे. वे चैनल पर लाइव थे. वे बता रहे थे कि कैसे बाढ़ की वजह से वहां कितनी तबाही मची हुई है. वे एथेंस के पश्चिम में किनेटा कस्बे से रिपोर्टिंग कर रहे थे. तभी सूअर को उनपर प्यार आ गया.
3/6
पत्रकार ने चैनल के लाइव प्रोग्राम में अपने एंकर गिर्गोस पपाडाकिस से कहा कि गुड मॉर्निंग हमें थोड़ी दिक्कत आ रही है. फिर वे बातचीत करने लगे एंकर से. लेकिन थोड़ी देर बाद फिर सूअर ने उन्हें दौड़ा लिया.
Advertisement
4/6
तब मांटिकोस ने हांफते हुए एंकर से कहा कि गिर्गोस, क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं? यहां एक सुअर आ गई थी जो सवेरे से मेरा पीछा कर रही है. आप लोगों को सॉरी, मैं खड़ा नहीं हो पा रहा हूं क्योंकि ये अभी भी मुझे काट रही है.
5/6
चैनल के दफ्तर में जहां से लाइव प्रोग्राम बेहद गंभीर तौर पर चलाया जा रहा था, वहां भी हंसी का माहौल हो गया. लोग मांटिकोस की समस्या देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे.
6/6
यहां देखें कैसे किया सूअर ने पत्रकार पर हमला...
Hogging the limelight: Pig chases journalist, who was reporting live on air on recent floods in Greece pic.twitter.com/4D9Lb0N63s