बता दें कि जग्गी जॉन फेमस मलयालम टीवी शो 'शेफ मास्टर' की होस्ट और जज थीं. इसके अलावा वह मॉडल और सिंगर भी रहीं. जग्गी का जन्म सउदी अरब के जेद्दा में हुआ और पढ़ाई इंग्लैंड, भारत और अमेरिका में हुई. वह अपनी मां के साथ उसी घर में रह रही थीं जिसमें उनकी बॉडी मिली. (Photo: Facebook)