scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पेट्रोल लूटने 70 मील तक टैंकर के पीछे दौड़ा कारों का काफिला, सच्चाई जान काटा बवाल

petrol
  • 1/8

ब्रिटेन इन दिनों ईंधन की घोर किल्लत का सामना कर रहा है. पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं होने की वजह से वहां इसकी लूट तक हो रही है. ऐसे में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब कम से कम बीस कारों के काफिले ने एक टैंकर को पीछा करना शुरू कर दिया और मीलों तक वो तेल के लिए उसके पीछे पड़े रहे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

petrol
  • 2/8

कार से पीछा कर रहे लोगों को लग रहा था कि टैंकर में पेट्रोल या डीजल है लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उन्हें निराशा ही हाथ लगी क्योंकि टैंकर तेल की जगह सीमेंट से भरा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

petrol
  • 3/8

बिलस्टन, वॉल्वरहैम्प्टन से ओवरस्टोन और फिर नॉर्थम्प्टनशायर में कई कार ड्राइवरों ने 70 मील तक  44-टन के एचजीवी टैंकर का पीछा किया. लेकिन वे उस वक्त गुस्से से लाल हो गए जब वो टैंकर एक  निर्माण स्थल पर पहुंच गया. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को खरी खोटी सुना दी कि उसने क्यों नहीं बताया कि वह ईंधन नहीं ले जा रहा है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
petrol
  • 4/8

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जब वह अपने गंतव्य पर पहुंचे, तो एंडरसन ने देखा कि उनके ट्रक के पीछे कारों की एक कतार खिंची हुई थी. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में ट्रक ड्राइवरों की कमी से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति में बाधा आई है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

petrol
  • 5/8

इसके बाद वहां सेना को सामान्य आपूर्ति बहाल करने के लिए सड़कों पर उतारा गया है. सैन्य चालक सोमवार से फोरकोर्ट में तेल पहुंचाने के लिए तैनात होने की तैयारी कर रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

petrol
  • 6/8

100 ड्राइवरों सहित लगभग 200 सैनिक दस्ते, होलियर साइटों पर प्रशिक्षण दे रहे और पंपों पर तेल संकट को दूर करने में मदद करने के लिए तेल की आपूर्ति शुरू करेंगे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Petrol
  • 7/8

विपक्षी दलों ने ड्राइवरों की व्यापक कमी और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान को दूर करने के लिए संसदीय बैठक बुलाने की मांग की है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

petrol
  • 8/8

इस बीच संकट को दूर करने के लिए ब्रिटेन सरकार ने 5,000 विदेशी माल ढुलाई ड्राइवरों के अस्थायी वीजा को बढ़ाने की योजना बनाई जो 24 दिसंबर को समाप्त हो रही है. इसे फरवरी के अंत तक  के लिए बढ़ाया जाएगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement