अमेरिका में दो जुड़वां बहनें अपने सारे काम साथ करने के लिए जानी जाती हैं. ब्रिटनी और ब्रायना डीन नाम की जुड़वां बहनों ने जुड़वां भाइयों से सामूहिक विवाह रचाया और अब साथ में ही दोनों बहनों के बच्चे भी पैदा हो चुके हैं.
ब्रिटनी और ब्रायना ने दो जुड़वां भाइयों जौश और जेरेमी सालेयर से शादी रचाई है. इन चारों की मुलाकात साल 2017 में एक ट्विन्स फेस्टिवल में हुई थी. इस मुलाकात के छह महीनों बाद जौश और जेरेमी ने ब्रिटनी और ब्रायना को प्रपोज किया था. इसके कुछ महीनों बाद साल 2018 में चारों की सामूहिक शादी हुई थी.
ब्रिटनी और ब्रायना ने कहा कि हमने अपनी जिंदगी की ज्यादातर चीजें साथ ही की हैं. हम साथ रहते हैं, हमने अपने सभी बर्थ डे साथ मनाए हैं, हम साथ ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेने गए थे और हम साथ ही में कॉलेज से ग्रेजुएट हुए थे. हम दोनों की बॉन्डिंग काफी मजबूत है.
उन्होंने कहा कि लेकिन साथ में शादी होना हमारे लिए एक बेहद इमोशनल पल था और अब हमने साथ में प्रेग्नेंसी प्लान की और हमारे बच्चे भी लगभग एक साथ ही पैदा हुए हैं. हम आगे भी सभी चीजें साथ ही करना पसंद करेंगे. एक फैमिली के तौर पर हम काफी स्ट्रॉन्ग हैं.
ब्रायना ने कहा कि हमारे बच्चे ना केवल कजिन होंगे बल्कि उन्हें जेनेटिक बच्चे कहा जा सकता है. गौरतलब है कि ब्रायना, ब्रिटनी, जौश और जेरेमी का साथ में एक इंस्टाग्राम पेज पर काफी फॉलोअर्स हैं. कई लोगों का तो ये भी कहना था कि कहीं ऐसा ना हो कि दोनों के बच्चे भी जुड़वां भी हो जाएं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ब्रायना और ब्रिटनी ने एक-एक लड़के को जन्म दिया है.