scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जुड़वा बहनों ने जुड़वा भाइयों से की शादी, एक ही घर में रहते हैं सभी

Twin sisters married twin brothers
  • 1/9

जुड़वा बहनों की एक अनोखी कहानी सामने आई है. ये जुड़वा बहनें बचपन में एक दूसरे के बॉयफ्रेंड से नफरत करती थीं, वहीं अब इन दोनों ने एक ​जैसे दिखने वाले जुड़वा भाइयों से ही शादी की है. अब दोनों का परिवार बेहद ही खुशहाल है. वे संयुक्त परिवार के रूप में रहती हैं. (फोटो- instagram/salyerstwins)

Twin sisters married twin brothers
  • 2/9

एक टीवी शो के दौरान जुड़वा बहनें ब्रियाना और ब्रिटनी ने अपनी हैप्पी लाइफ के बारे में बताया. ब्रियाना ने बताया कि जब हम दोनों सिंगल थे, तो इन बातों को नहीं समझते थे, लेकिन हमारा सपना था, कि हम दोनों बहनें अपने जैसे ही जुड़वा भाइयों के साथ शादी करेंगी. (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Twin sisters married twin brothers
  • 3/9

लेकिन उस समय बहुत तनाव था, कि यदि दोनों बहनों को एक ही लड़के से प्रेम हो गया, तो हम दोनों का सपना टूट जाएगा. इसलिए जब दोनों एक जैसे जुड़वा भाइयों जेरेमी और जोश सालियर्स से मिलीं, तो उन्हें ऐसा लगा, कि मानो बेहद कुछ खास मिल गया है.  (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Advertisement
Twin sisters married twin brothers
  • 4/9

दोनों बहनों ने इन जुड़वा भाइयों से शादी कर ली. ब्रिटनी की शादी जोश के साथ और ब्रियाना की शादी जेरेमी के साथ हुई. टीवी शो में दोनों बहनों ने बताया कि वे एक ही छत के नीचे एक साथ रहते हुए कैसा महसूस करती हैं. (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)
 

Twin sisters married twin brothers
  • 5/9

हाल ही में एक ही शख्स से शादी करने वाली अमेरिकी जुड़वा बहनें अन्ना और लुसी की तरह ये दोनों जुड़वा बहनें एक जैसे ही कपड़े पहनती हैं. पहनने के लिए कपड़े चुनने का कोई खास रुटीन नहीं है, लेकिन वे आमतौर पर एक जैसे पोशाकों में नजर आती हैं. (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Twin sisters married twin brothers
  • 6/9

ब्रिटनी का कहना है कि शायद उन दोनों के विचार एक जैसे ही हैं, इसलिए उनकी अधिकतर गतिविधियों भी समान होती हैं. इतना ही नहीं दोनों बहनें अपने दो बच्चे ब्रिटनी और जोश के पांच महीने का बेटा जेट और ब्रियाना और जेरेमी के एक महीने का बेटा जैक्स की परवरिश भी एक जैसी ही कर रही हैं. (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Twin sisters married twin brothers
  • 7/9

ब्रिटनी और ब्रियाना ने एक एपिसोड के दौरान एक-दूसरे के बच्चों को स्तनपान भी कराया. दोनों बहनों का मानना है कि वे एक दूसरे के बिना असहज महसूस करती हैं. (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Twin sisters married twin brothers
  • 8/9

हाल के एक एपिसोड के दौरान ब्रिटनी और जोश ने पहली बार ब्रियाना और जेरेमी के बिना अकेले डिनर डेट पर जाने का फैसला किया. (फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Twin sisters married twin brothers
  • 9/9

इस डिनर को लेकर ब्रिटनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि "ब्रियाना के बिना, मैं थोड़ा असुरक्षित महसूस करती हूं."(फोटो/Josh, Jeremy, Brittany, Briana-Official)

Advertisement
Advertisement
Advertisement