scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

36वें जन्मदिन पर पहली बार एक-दूसरे से मिलीं जुड़वा बहनें, तस्वीरें वायरल

twin sisters reunite on 36
  • 1/8

फिल्मों में ऐसी कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं कि जुड़वा भाई या बहन आपस में कई साल बाद एक-दूसरे को मिल जाते हैं. लेकिन सोचिए अगर ऐसी घटना वास्तव में कहीं सामने आ जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दो जुड़वा बहनें एक-दूसरे से 36वें जन्मदिन पर आपस में मिलीं.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

twin sisters reunite on 36
  • 2/8

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला दक्षिण कोरिया की दो बहनों का है, इन दोनों बहनों को अमेरिका के अलग-अलग परिवारों ने गोद लिया था. दोनों बहनें बचपन में जन्म के बाद ही अलग-अलग हो गई थीं.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

twin sisters reunite on 36
  • 3/8

इन दो बहनों के नाम मौली सिनर्ट और एमिली बुशनेल हैं. दोनों बहनों को इस बात की जानकारी नहीं थीं कि वह जुड़वा हैं और ना ही उन्हें अपने बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा मालूम था. इन दोनों की यह मुलाक़ात उनके जन्म के बाद की पहली मुलाकात है.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

Advertisement
twin sisters reunite on 36
  • 4/8

दोनों को हाल फिलहाल में ही एक-दूसरे की जानकारी मिली थी, यह जानकारी एक कॉमन दोस्त के माध्यम से मिली थी. इसके बाद उन्होंने यह मुलाकात की. यह मुलाकात वायरल हो गई. इनकी कहानी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही है.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

twin sisters reunite on 36
  • 5/8

दोनों ही बहनों के लिए यह जानना एक सरप्राइज था कि उनकी कोई जुड़वा बहन भी है. यहां तक कि एक बहन को दूसरी के जिंदा होने की कोई जानकारी तक नहीं थी. मिलने के बाद दोनों ने 36वें जन्मदिन का जश्न भी साथ-साथ मनाया.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

twin sisters reunite on 36
  • 6/8

सिनर्ट और एमिली के मिलन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं. इस मुलाकात के दौरान बुशनेल की 11 वर्षीय बेटी इसाबेल भी मौजूद थी. बुशनेल को पेंसिल्वेनिया में एक यहूदी परिवार ने ही गोद लिया था. बुशनेल की 11 वर्षीय बेटी इसाबेल ने ही एक बार अपनी मां के बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा जानने की इच्छा जताई थी.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

twin sisters reunite on 36
  • 7/8

रिपोर्ट के अनुसार इसाबेल ने बताया कि मैं डीएनए टेस्ट कराना चाहती थी और देखना चाहती थी कि मां की तरफ से मेरा और भी परिवार है या नहीं, ऐसे में मैं ही कराने चली गई. वहीं सिनर्ट ने भी डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया था.

Photo: Molly Sinert_LinkedIn

twin sisters reunite on 36
  • 8/8

हालांकि अब दोनों बहनें मिल चुकी हैं. रिपोर्ट में दोनों बहनों के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं दी गई है और ना ही उनके बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा बताया गया है. लेकिन दोनों की यह मुलाक़ात चर्चित जरूर हो गई है.

Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb

Advertisement
Advertisement