scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

18 करोड़ रुपये से अधिक में बिक रहा 5 शब्दों का एक ट्वीट, जानें क्या है खास

Jack Dorsey
  • 1/5

ट्विटर को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी के पांच शब्दों का एक ट्वीट नीलाम हो रहा है. इस ट्वीट को खरीदने के लिए 18.2 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी है. असल में डोर्सी की ओर से ट्विटर पर किया गया यह पहला पोस्ट था. 21 मार्च 2006 को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वे अपने ट्विटर अकाउंट को तैयार कर रहे हैं (just setting up my twttr). 

Jack Dorsey
  • 2/5

ट्वीट्स बेचने वाली एक वेबसाइट https://v.cent.co/ के जरिए डोर्सी के ट्वीट की नीलामी हो रही है. इसे खरीदने वाले शख्स को डोर्सी के ऑटोग्राफ के साथ ट्वीट का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 

Jack Dorsey
  • 3/5

रविवार की सुबह तक डोर्सी के ट्वीट की सबसे अधिक बोली 18.2 करोड़ रुपये लगाई गई है. मलेशिया की एक कंपनी Bridge Oracle के सीईओ सीना इस्तवी ने डोर्सी के ट्वीट के लिए इतनी बड़ी रकम की पेशकश की है. इससे पहले एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट के लिए 14.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. 

Advertisement
Jack Dorsey
  • 4/5

डोर्सी के पहले ट्वीट को खरीदने का मतलब है कि खरीदार के पास उस ट्वीट का डिजिटल सर्टिफिकेट होगा. हाल के वक्त में वर्चुअल सामग्रियों की खरीद-बिक्री का चलन बढ़ा है. कुछ दिन पहले 10 सेकंड के एक वीडियो क्लिप की बिक्री 48.2 करोड़ रुपये में हुई थी. 

Jack Dorsey
  • 5/5

वहीं, डोर्सी के ट्वीट की बिक्री के बावजूद, यह ट्वीट आम लोगों के लिए सोशल मीडिया पर मौजूद रहेगा. यह डोर्सी और ट्विटर पर निर्भर करेगा कि वे कब तक इस ट्वीट को ऑनलाइन मौजूद रखना चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement