scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वैलेंटाइन डे पर आपने पार्टी की या 'पावरी', फनी मीम्स की आई बाढ़, नहीं रुकेगी हंसी

फनी मीम्स की आई बाढ़, नहीं रुकेगी हंसी
  • 1/5

इस वैलेंटाइन डे के मौके पर आपने पार्टी की या फिर 'पावरी'? अब आप कहेंगे कि ये पावरी क्या होता है. दरअसल रविवार को पाकिस्तान की एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं- ‘ये हमारी कार है, ये हम हैं, ये हमारी पावरी हो रही है. यहां लड़की पार्टी को वेस्टर्न स्टाइल में बोलने के चक्कर में पावरी बोल देती है. बस फिर क्या था यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर ऐसे-ऐसे मीम्स बने की देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. 

फनी मीम्स की आई बाढ़, नहीं रुकेगी हंसी
  • 2/5

सोशल मीडिया पर पावरी को लेकर अब तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं जिसको देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. पहले तो ये जान लीजिए ये लड़की भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है और इसका नाम दानानीर है जिसके मीम्स से पूरा सोशल मीडिया छाया हुआ है. अपने अकाउंट्स पर एक वीडियो दानानीर ने डाली जिसके बाद वो वायरल हो गया.

फनी मीम्स की आई बाढ़, नहीं रुकेगी हंसी
  • 3/5

दानानीर ने अपने बायो में बताया है कि वो इस्लामाबाद/पेशावर में कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने 6 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया था. इंडियन म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने दानानीर के वीडियो को और फनी बनाने के लिए इसका मेशअप वीडियो तैयार किया जिसके बाद वो पाकिस्तान के बाद वैलेंटाइन डे को मौके पर भारत में भी खूब वायरल हुई.

Advertisement
फनी मीम्स की आई बाढ़, नहीं रुकेगी हंसी
  • 4/5

हालांकि एक पाकिस्तान टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दानानीर ने बताया कि उन्होंने जानबूझ कर गलत नहीं बोला था बल्कि सर्दी होने की वजह से उस तरह आवाज निकली. वीडियो वायरल होने के बाद मिली प्रसिद्धि से दानानीर बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि वो इस समय को एन्जॉय कर रही हैं.
 

फनी मीम्स की आई बाढ़, नहीं रुकेगी हंसी
  • 5/5

उन्होंने भारत में तैयार हुए मेशअप वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करत हुए लिखा कि ‘आज से मैं पार्टी नहीं सिर्फ पावरी करूंगी, क्योंकि पार्टी करने में वो मजा नहीं जो पावरी करने में हैं.'

Advertisement
Advertisement