scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मक्खियों को दिखी आस तो खुद बोतल का ढक्कन खोलकर बुझा ली प्यास, वीडियो वायरल

viral video
  • 1/5

आपने मक्खी फिल्म तो जरूर देखी होगी जिसमें मक्खी अपनी मौत का बदला विलेन से लेती है. उसमें मक्खी के अलग-अलग कारनामे देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. खैर वो तो फिल्म थी लेकिन असलियत में भी इन मक्खियों का कारनामा देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. (Photos Credit- YouTube/ViralHog)

viral video
  • 2/5

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो मक्खियां मिलकर एक फेंटा (मीठा पेय पदार्थ) पीने के लिए एक बोतल के ढक्कन को खोल रही हैं और किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया.

viral video
  • 3/5

वीडियो में मक्खियों की कोशिश और हिम्मत देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि शायद इन मक्खियों को भी इंसानों की तरह प्यास लगी थी जिसके बाद मीठा पेय पदार्थ देखकर इनसे रहा नहीं गया और उसे पीने के लिए ढक्कन को खोलने की कोशिश करने लगी.
 

Advertisement
viral video
  • 4/5

काफी मशक्कत के बाद दोनों मक्खियां फेंटा के बोतल के ढक्कन को खोलने में कामयाब हो गईं. इस वीडियो को देखकर लोग यह भी कह रहे हैं कि इसमें इंसानों के लिए संदेश है कि मिलकर काम करने से बड़ी से बड़ी चुनौती को पूरा किया जा सकता है.

viral video
  • 5/5

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ब्राजील का है जहां मक्खियों ने पहले फेंटा के बोतल के ढक्कन को खोला और फिर अपनी प्यास बुझाई. इस वीडियो को वायरल हॉग नाम के अकाउंट से यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

 

Advertisement
Advertisement