यूपी में अंधविश्वास के चलते दो भाइयों द्वारा शिवलिंग प्राप्ति के लिए घर के अंदर कमरे में तंत्र विद्या किये जाने की घटना सामने आई है. इसमें तंत्र विद्या के दौरान एक भाई की मौत के बाद दूसरा भाई कई दिनों तक घर में शव रखकर कर अपने भाई को जीवित करने के लिए तंत्र विद्या करता रहा.
हालांकि, गांव वालों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर के अंदर घुस कर शव को कब्जे में लेकर भाई को हिरासत में ले लिया. बाकी घर वालों से पूछताछ जारी है. (प्रतीकात्मक फोटो)