गुजरात के छानी में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले स्कूली छात्र और छात्रा को एक दूसरे से प्यार हो गया लेकिन लॉकडाउन लग जाने की वजह से वो मिल नहीं पा रहे थे. ऐसे में दोनों ने साथ रहने के लिए घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के छानी के छात्र और छात्र ने कथित तौर पर इसलिए शादी कर ली क्योंकि वे एक जोड़े (कपल) की तरह रहना चाहते थे. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस नाबालिग जोड़ी ने 28 दिसंबर को घर से भागने का प्लान बनाया. लड़के ने अपने घर के मंदिर से 25,000 और लड़की ने 5,000 रुपए चुरा लिए. घर से फरार होने के बाद लड़का और लड़की रानोली रेलवे स्टेशन गए लेकिन उन्हें वहां कोई ट्रेन नहीं मिली.
इसके बाद वो दोनों सयाजीगुंज गए जहां उन्होंने वापी जाने के लिए एक निजी टैक्सी किराए पर ली. लड़के को इस क्षेत्र की अच्छी जानकारी थी क्योंकि वो अपने परिजनों के साथ वहां आता जाता था. इस नाबालिग जोड़े ने वहीं हर महीने 500 रुपये किराए पर एक कमरा ले लिया और पति-पत्नी की तरह रहने लगे.जब दोनों के घर से चुराए पैसे खत्म हो गए तो लड़के ने पैसा कमाने के लिए एक कपड़े की दुकान में नौकरी कर ली जिसमें उसे हर दिन 366 रुपये मिलने लगे.
वहीं दूसरी तरफ लड़के और लड़की के परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और छानी पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ दिनों पहले लड़के ने अपने दोस्तों से संपर्क किया जिसकी भनक पुलिस को लग गई. लापता होने के 13 दिन बाद पुलिस सर्विलांस के जरिए दोनों को ढूंढ निकाला और वडोदरा ले आए.
लड़के-लड़की ने पुलिस को बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके स्कूल मार्च से बंद थे और वे एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे. चूंकि वे एक-दूसरे को याद कर रहे थे, इसलिए दोनों ने अपने घरों से भागने का फैसला कर लिया. पुलिस ने लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा दिया जबकि लड़के को क्वारनटीन कर दिया गया है.