राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले महेंद्र सिंह की शादी साल 2019 में 16 अप्रैल को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुई थी. महेंद्र सिंह की दुल्हन उस वक्त भारत नहीं आ सकी थी. अब महेंद्र सिंह की दुल्हन का भारत पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. बता दें कि 2019 में पुलवामा हमला होने के बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इसके बाद दोनों देशों में तनाव इस कदर बढ़ गया था कि वहां दो भारतीय बहू फंस गईं थीं.
सिंध से दोनों दुल्हनों को भारत लाने की कोशिश में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी मदद की. मंत्री के निजी सहायक पंकज कड़वासरा के मुताबिक जब मामले की जानकारी हुई तो उच्चायोग और विदेश मंत्रालय में संपर्क किया गया.
भारतीय नागरिक नेपाल सिंह के ससुर भी बेटी को छोड़ने पाकिस्तान से भारत आए हैं. उनका कहना है कि वे लंबे समय से वीजा के लिए कोशिश कर रहे थे. अब जाकर उनकी सुनी गई और वो बेटी के साथ भारत पहुंचे.
संयोग है कि दोनों दुल्हनें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को भारत पहुंचीं. उनका मंगलवार को बाड़मेर मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के स्थानीय कार्यालय में मंत्री के स्टाफ और बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.