scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दो फीट का दूल्हा-चार फीट की दुल्हन, शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

 Andhra Pradesh.
  • 1/5

कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है. इसी की मिसाल है आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मुम्मीदिवराम में एक अजीब और अनोखी शादी सम्पन्न हुई एक शादी. दो फीट के दूल्हे और चार फीट की दुल्हन की ये शादी स्थानीय चर्च में संपन्न हुई. 

Two feet groom, four feet bride.
  • 2/5

दूल्हा और दुल्हन दोनों ईसाई समुदाय से हैं. चर्च से जुड़े एल्डर्स और गांव के बुजर्गों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. 31 मार्च को हुई ये शादी चर्चा का विषय बनी है. 

Andhra Pradesh.
  • 3/5

उत्सुकता और उल्लास के साथ बड़ी संख्या में लोग इस शादी देखने के लिए पहुंचे. शादी से दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारों के सदस्य बहुत खुश हैं. चर्च और गांव के बुजुर्गों सहित परिवार के सदस्यों ने नव दंपति पर अपना आशीर्वाद बरसाया.

Advertisement
 Godavari district.
  • 4/5

मुम्मीदिवराम मंडल के शांतिनगर निवासी दूल्हे देवरापल्ली श्रीनिवास (सृणुबाबू) ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. बचपन में ही उनका कद बढ़ना बंद हो गया था. श्रीनिवास के ग्रेजुएट होने के बाद उनके परिवार वालों ने उनके लिए दुल्हन की तलाश शुरू की.  

Andhra Pradesh  2
  • 5/5

ये तलाश अमलापुरम मंडल के सामानासा गांव में जाकर खत्म हुई. यहां की रहने वाली दुल्हन सत्य दुर्गा के साथ श्रीनिवास की शादी शांतिनगर में संपन्न हुई. सत्य दुर्गा ने आठवीं तक ही शिक्षा हासिल की है. दोनों के परिवार इस रिश्ते से काफ़ी ख़ुश हैं.

Advertisement
Advertisement