scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दो मुंह वाला सांप देखकर डरे लोग, चमत्कार बताकर पिलाने लगे दूध

दो मुंह वाला सांप देखकर डरे लोग, चमत्कार बताकर पिलाने लगे दूध
  • 1/5
आप ने अपने आसपास सांप तो बहुत देखे होंगे लेकिन क्या कभी दो मुंह वाला सांप देखा है. आप सोच रहे होंगे कि क्या दो मुंह वाले भी सांप होते हैं. इसका जवाब है- हां, दो मुंह वाले भी सांप होते हैं और पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक गांव में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप देखा गया है. गांव वालों के बीच यह सांप कौतूहल का केंद्र बना हुआ है.
दो मुंह वाला सांप देखकर डरे लोग, चमत्कार बताकर पिलाने लगे दूध
  • 2/5
दो मुंह वाला ये दुर्लभ सांप बेल्दा फॉरेस्ट के पास मिला है और यह नाजा कौठिया प्रजाति का बताया जा रहा है. दो मुंह वाले सांप को देखने के लिए लोग दूर-दूर से उस गांव में पहुंच रहे हैं और आस्था के साथ उसे दूध भी पिला रहे हैं.
दो मुंह वाला सांप देखकर डरे लोग, चमत्कार बताकर पिलाने लगे दूध
  • 3/5
जानकारों के मुताबिक नाजा कौठिया प्रजाति का यह दो मुंह वाला सांप बेहद खतरनाक और जहरीला होता है. लोगों को इससे दूर रहने की हिदायत दी जाती है. फिलहाल दो मुंह वाले इस सांप को विन विभाग ने अपनी सुरक्षा में रखा है.
Advertisement
दो मुंह वाला सांप देखकर डरे लोग, चमत्कार बताकर पिलाने लगे दूध
  • 4/5
बता दें कि ऐसा ही दो मुंह वाला सांप इसी साल सितंबर महीने में अमेरिका के न्यू जर्सी में भी मिला था जिसे रैटल स्नैक कहा गया था. सांप के पहले के नामों और दो सिर को देखते हुए पशु चिकित्सकों ने इसे डबल डेव नाम दिया था.
दो मुंह वाला सांप देखकर डरे लोग, चमत्कार बताकर पिलाने लगे दूध
  • 5/5
उस दो सिर वाले सांप में दो पूरी तरह से बने हुए सिर, चार आंखें, और दो जीभ थी, लेकिन एक ही शरीर था जो उसे दूसरे के मुकाबले अनोखा बनाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक दो सिर वाले सांप शायद ही कभी जंगल में जीवित रहते हैं क्योंकि उनकी धीमी गति उन्हें दूसरे जानवरों के लिए एक आसान लक्ष्य बनाती है.
Advertisement
Advertisement