scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन ने अब फिनलैंड को लगाया चूना, भेजे 20 लाख खराब मास्क

चीन ने अब फिनलैंड को लगाया चूना, भेजे 20 लाख खराब मास्क
  • 1/5
कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में मास्क और जरूरी उपकरणों की मांग बढ़ गई है. तो वहीं दूसरी ओर चीन खराब मास्क भेजने को लेकर चर्चा में बना हुआ है. कोरोना के खतरे को देखते हुए फिनलैंड सरकार ने चीन से मिलियन यानी 20 लाख मास्क मंगाए थे. फिनलैंड सरकार ने उन मास्कों की जांच की तो पाया कि मास्क अस्पतालों में उपयोग करने के लिए उपयुक्त ही नहीं हैं.
चीन ने अब फिनलैंड को लगाया चूना, भेजे 20 लाख खराब मास्क
  • 2/5
इससे पहले मंगलवार को फिनलैंड की स्वास्थ्य मंत्री ऐनो-कैसा पेकोनेन ने हवाई अड्डे पर मास्कों की पहली शिपमेंट की एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें उन्होंने  कहा था कि इन मास्कों का उपयोग करने से पहले 'जांच और परीक्षण' किया जाएगा.
चीन ने अब फिनलैंड को लगाया चूना, भेजे 20 लाख खराब मास्क
  • 3/5
द गार्डियन के मुताबिक, फिनलैंड के अधिकारियों ने चीन से मंगाए गए मास्कों की गहराई से जांच की थी. जांच में अधिकारियों ने पाया कि मास्क कोरोना वायरस के खिलाफ असरदार साबित नहीं होगें. वे सभी मास्क सुरक्षा के आवश्यक मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव कीर्ति वरहिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बेशक! इस तरह के मास्क मिलना हमारे लिए थोड़ी निराशा की बात थी.'
Advertisement
चीन ने अब फिनलैंड को लगाया चूना, भेजे 20 लाख खराब मास्क
  • 4/5
बता दें कि फिनलैंड में जगहों पर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों की भारी कमी है. वहीं, फिनलैंड के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश को अभी लगभग आधे मिलियन सर्जिकल मास्क की जरूरत है और प्रति दिन के हिसाब से लगभग 50,000 मास्कों की जरूरत है.
चीन ने अब फिनलैंड को लगाया चूना, भेजे 20 लाख खराब मास्क
  • 5/5
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सना मारिन ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर कुछ स्थानीय अधिकारियों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि स्थानीय अधिकारी फिनलैंड में कोरोना वायरस की महामारी संबंधी तैयारियां योजना के मुताबिक नहीं कर रहे हैं. उन्हें अभी तक तीन से छह महीने तक का सुरक्षात्मक उपकरणों का स्टॉक कर लेना चहिए था.' बता दें, इससे पहले चीन ने पाकिस्तान और कनाडा में भी खराब मास्क भेजे थे जिन्हें इस्तेमाल करने के लायक भी नहीं माना गया.
Advertisement
Advertisement