scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पंजाब: बच्ची किसकी? थाने पहुंचा जन्म देने वाली और पालने वाली मां का झगड़ा

Two mothers fighting for a child
  • 1/6

पंजाब में अमृतसर पुलिस के सामने ऐसा मामला सामने आया है, जिसे लेकर बड़ी उलझन है. बच्ची एक है, लेकिन दो महिलाओं में इस बच्ची को लेकर ​खींचतान मची हुई है. हालांकि इनमें से एक महिला ने इस ​बच्ची को जन्म दिया है, तो वहीं दूसरी महिला ने जन्म के बाद उसे पाला है. दोनों ही महिलाएं इस बच्ची को एक दूसरे को देने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं पुलिस दोनों को समझाकर फैसला कराने का प्रयास कर रही है.  (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Two mothers fighting for a child
  • 2/6

अमृतसर में एक बच्ची की दो मां सामने आने के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई है कि आखिरकार क्या फैसला किया जाए. बताया गया है इस बच्ची को जन्म देने वाली मां का नाम बेबी है. पुलिस ने बताया कि बेबी के दो लड़कियां पहले से ही थीं, लेकिन जब उसकी तीसरी बेटी हुई, तो पड़ोस में ही रहने वाली तानिया ने इस बच्ची को बिना किसी कार्रवाई के कुछ दिन के लिए गोद ले लिया.

Two mothers fighting for a child
  • 3/6

अब बेबी अपनी बच्ची को तानिया से वापस मांग रही है. तानिया का कहना है कि उसने बच्ची को एक महीने अपने पास रखा. बच्ची से उसे लगाव हो गया है. अब वह बच्ची को उसे नहीं देना चाहती है. हालांकि बेबी का कहना है कि तानिया बच्ची को वापस करने के लिए 35 हजार रुपये मांग रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Advertisement
Two mothers fighting for a child
  • 4/6

बेबी ने पुलिस को बताया कि तीसरे बेटी के जन्म के बाद तानिया का पति कर्ण बच्ची को गोद लेने के लिए उसके घर चक्कर लगाता रहा, कि उसका छोटा परिवार है. वह उस बच्ची को कुछ समय के लिए पालन पोषण करने के लिए मांग रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Two mothers fighting for a child
  • 5/6

बेबी ने बच्ची यह सोचकर दे दी कि उसके पास पहले से ही दो बेटियां हैं, जो छोटी हैं. ऐसे में कुछ दिन के लिए उसका बोझ कम हो जाएगा. बेबी ने बताया कि बच्ची को देने के 10 दिन बाद जब वह उनके घर पहुंची, तो इस परिवार ने उन्हें बेटी से मिलने से मना कर दिया, इतना ही नहीं अब ये लोग उसकी बेटी भी नहीं दे रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)

Two mothers fighting for a child
  • 6/6

एसआई गुरजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक बच्ची को लेकर दोनों महिलाओं में विवाद है. एक मां ने बच्ची को जन्म दिया है. दूसरी महिला बच्ची को पाल रही है. दोनों महिलाओं को समझाया जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/गेटी)
 

Advertisement
Advertisement