scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आसमान में हुई दो विमानों की टक्कर, फिर भी सही सलामत बच गए पायलट, आखिर कैसे

plane crash
  • 1/5

अमेरिका के कोलोराडो में बुधवार को दो विमानों की आसमान में टक्कर हो गई. गनीमत ये रही है कि विमान में मौजूद सभी लोग बिना किसी चोट के जान बचाने में कामयाब रहे. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दो छोटे विमान डेनवर के पास हवा में टकरा गए, हालांकि दोनों ही विमानों में मौजूद पायलटों का पैराशूट सही समय पर खुल गया जिससे वो आराम से जमीन पर पहुंच गए और किसी की मौत नहीं हुई. टक्कर की वजह से दोनों ही विमान को भारी नुकसान पहुंचा और वो जमीन पर आकर गिर गए. दोनों विमान में कुल दो लोग सवार थे.  (सभी तस्वीरें: @ArapahoeSO)

plane crash
  • 2/5

Arapahoe काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता जॉन बार्टमैन के अनुसार, विमान में सिर्फ पायलट ही मौजूद था और लैंडिंग के बाद किसी भी घायल की सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि प्लेन के पिछले हिस्से को को बड़ा नुकसान पहुंचा है. 

plane crash
  • 3/5

बार्टमैन के मुताबिक ऐसी परिस्थितियों में आप बहुत बुरा होने की उम्मीद करते हैं. लेकिन यह आश्चर्यजनक था, "हमारे अधिकार क्षेत्र में कई विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. हमने कभी नहीं देखा कि पैराशूट की वजह से किसी की जिंदगी बची हो और विमान को सुरक्षित रूप से नीचे लाया गया."
 

Advertisement
plane crash
  • 4/5

अरापाहो काउंटी शेरिफ विभाग ने दुर्घटनास्थल से एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि विमान में सवार दोनों ही पायलट घायल नहीं हुए हैं. "मुझे लगता है कि इसके लिए चमत्कार शब्द का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा. यह 'लॉटरी जीतने' की तरह है."

plane crash
  • 5/5

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद व्यापक रूप से दोनों विमानों का मलबा बिखर गया. बार्टमैन ने बताया कि विमान के कुछ हिस्सों को ढूंढने वाले लोगों ने अधिकारियों से संपर्क की कोशिश की है. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा कि यह घटना तब हुई जब दोनों विमान उतर रहे थे. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement