scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुणे के दो स्कूली छात्रों ने किया कमाल, अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 छोटे ग्रह

अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 क्षुद्रग्रह
  • 1/6

पुणे के दो स्कूली छात्रों ने खगोल विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इन दोनों छात्रों ने अंतरिक्ष में छह क्षुद्रग्रहों (Asteroids) की खोज की है. अंतरिक्ष में खोजे गए इन क्षुद्रग्रहों को लेकर उन्होंने अपनी रिसर्च में पाया कि ये कुल 27 क्षुद्रग्रहों का एक हिस्सा थे.

अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 क्षुद्रग्रह
  • 2/6

दोनों छात्रों को ये सफलता कलाम सेंटर और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलैबोरेशन (IASC) द्वारा आयोजित क्षुद्रग्रह खोज अभियान के दौरान मिली. अभियान में 9 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच आयोजित एक विश्वव्यापी कार्यक्रम के माध्यम से स्क्रीनिंग के बाद 22 प्रतिभागियों का चयन किया गया था.

अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 क्षुद्रग्रह
  • 3/6

तब दुनिया भर से चुने गए प्रतिभागियों को मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच स्थित पृथ्वी के करीब डेटा और स्पॉट संभावित क्षुद्रग्रहों का विश्लेषण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था. सामूहिक रूप से, प्रतिभागियों ने 27 प्रारंभिक क्षुद्रग्रहों की खोज की.

Advertisement
अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 क्षुद्रग्रह
  • 4/6

इनमें से, छह प्रारंभिक क्षुद्रग्रहों की पहचान पुणे के लोहेगांव में विखे पाटिल स्कूल के दो छात्रों द्वारा की गई थी. स्कूल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, छात्रों का नाम आर्य पेल्ट और श्रेया वाघमारे है.

अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 क्षुद्रग्रह
  • 5/6

"प्रारंभिक खोजें मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच स्थित मुख्य बेल्ट में पाए गए क्षुद्रग्रहों को लेकर है. क्षुद्रग्रहों को आमतौर पर 5 साल तक का समय लगता है जिसके बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर माइनर प्लेनेट द्वारा सूचीबद्ध किया जा सकता है.

अंतरिक्ष में मंगल और बृहस्पति के बीच खोजे 6 क्षुद्रग्रह
  • 6/6

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सलाहकार (प्रौद्योगिकी और नीति) श्रीजन पाल सिंह और कलाम सेंटर के संस्थापक ने कहा, "इन क्षुद्रग्रहों को जानने और उनकी मैपिंग करने के लिए हमारी खोज एक महत्वपूर्ण तत्व है". इससे हमारे ग्रह के चारों ओर की चट्टानों की भी जानकारी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement