scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बचपन में बिछड़ी दो बहनें, 25 साल बाद Facebook के जरिए ऐसे मिलीं

Facebook Sisters reunited
  • 1/8

सोशल मीडिया (Social Media) ने दुनियाभर के लोगों को जोड़ने में काफी मदद की है. लेकिन इसके जरिए वर्षों के बिछड़े हुए लोग मिल जाएं, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. अमेरिका में इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) के चलते 25 साल बाद दो बहनें मिल पाईं. 

(फोटो- Amanda Stiles) 

Facebook Sisters reunited
  • 2/8

दरअसल, ब्रिटनी बिगली (Brittanny Bigley) को उनकी 29 वर्षीय बहन अमांडा स्टाइल्स (Amanda Stiles) से 1993 में पारिवारिक दिक्कतों के कारण अलग कर दिया गया था. उसे दूसरे परिवार ने गोद ले लिया था. 

(फोटो- Amanda Stiles) 

Facebook Sisters reunited
  • 3/8

दोनों बहनें बचपन में ही अलग हो गई थीं. अमांडा जब 4 साल की थी तभी वह अपनी बहन से बिछड़ गई थी. अमांडा की उम्र अब 29 साल है, जबकि उसकी बहन बिगली एक बच्चे की मां हैं. हालांकि, बीते दिनों लंबे समय से खोई हुई दोनों बहनें जो बचपन में अलग हो गई थीं, उन्होंने 25 साल बाद एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए खोज लिया. 

(फोटो- Amanda Stiles) 

Advertisement
Facebook Sisters reunited
  • 4/8

बताया गया कि जब से दोनों बहनें अलग हुईं, वो कुछ वर्षों बाद एक दूसरे को खोजने की कोशिशों में जुटी थीं. इस बीच जब 31 वर्षीय ब्रिटनी बिगली ने अपनी छोटी बहन अमांडा को Facebook पर देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ब्रिटनी ने अपनी छोटी बहन को एक मैसेज भेजा और अगले ही पल कन्फर्म हो गया कि वे दोनों सगी बहनें हैं, जो 25 साल पहले अलग हो गईं थीं. 

(फोटो- Amanda Stiles) 

Facebook Sisters reunited
  • 5/8

ब्रिटनी ने कहा कि बचपन में मैं पिता की कस्टडी में पली-बढ़ी हूं. जबकि अमांडा को दूसरे पैरेंट्स ने गोद ले लिया था. उन्होंने उसका नाम बदल दिया था. लेकिन बड़े हो होने पर, मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते थे कि मेरी एक बहन है और उनके पास उसकी कुछ तस्वीरें और धुंधली यादें हैं. 

(फोटो- Amanda Stiles) 

Facebook Sisters reunited
  • 6/8

ब्रिटनी ने आगे बताया कि जब मैं 10 वर्ष की थी तो मेरे पिता का निधन हो गया था. जब मैं लगभग 17 साल की हुइ तो मैंने उसके (छोटी बहन) बारे में सोचना शुरू कर दिया, लेकिन यह नहीं पता था कि उसे कैसे खोजा जाए. 

(फोटो- गेटी) 

Facebook Sisters reunited
  • 7/8

लेकिन जब मैं 23 साल की हुई तो मेरी चाची ने मेरे लिए कुछ कागजी कार्रवाई की और इसमें अदालती फाइलें और मेरे और अमांडा के बारे में जानकारी थी. फिर उसने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसे ब्रिटनी के दिवंगत पिता की पूर्व प्रेमिका ने देख लिया और उसे एक मैसेज किया. 

(फोटो- गेटी) 

Facebook Sisters reunited
  • 8/8

उसने बताया कि मेरी बहन का नाम बदल चुका है. जिसके बाद ब्रिटनी ने उसे उसके नए नाम के साथ फेसबुक पर सर्च किया. ब्रिटनी ने कहा कि जब मैंने उसकी पहली तस्वीर देखी तो मेरा दिल रुक गया. थोड़ी देर मैसेज पर बात हुई, दोनों ने अपने पिता की फोटो को एक दूसरे को भेजा और कन्फर्म हो गया कि वे दोनों बहनें हैं. दोनों ने एक दूसरे को कॉल किया और खुशी से रोने लगीं. 
(फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement