scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ड्रग डीलर को पकड़ने के लिए सांता क्लॉज बने पुलिसवाले, घर से घुसकर किया अरेस्ट

ड्रग डीलर के साथ अंडरकवर पुलिसवाले
  • 1/5

पेरू में दो अंडरकवर पुलिस ऑफिसर्स ने क्रिसमस से पहले सांता क्लॉज और एल्फ की तरह ड्रेसअप किया ताकि वे एक ड्रग डीलर को पकड़ सकें. दोनों अपनी इस वेशभूषा के साथ इस ड्रग डीलर के घर में घुसे और फिर उसे अरेस्ट कर लिया. सोशल मीडिया पर इन अंडरकवर ऑफिसर्स और ड्रग डीलर का वीडियो वायरल हो रहा है. 
 

ड्रग डीलर के साथ अंडरकवर पुलिसवाले
  • 2/5

ये दोनों अफसर पेरू पुलिस की एंटी ड्रग्स स्कवॉड का हिस्सा हैं और वे इस ऑपरेशन के चलते रेड, व्हाइट और ग्रीन कलर की ड्रेस में मौजूद थे. इनमें से एक ऑफिसर सांता क्लॉज बना था वही दूसरा अफसर एल्फ बना था. अमेरिकी, आयरिश और ब्रिटिश कल्चर में क्रिसमस एल्फ एक ऐसा प्राणी होता है जो सांता क्लॉज के साथ नॉर्थ पोल पर रहता है और एक हेल्पर के तौर पर सांता की मदद करता है. (फोटो सोर्स- यूट्यूब)
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 13 दिसंबर को ये एजेंट्स एक अंडरकवर वैन में आए थे और फिर ये दोनों एक ड्रग डीलर के घर में घुस गए और दोनों ने इसकी फैमिली के सामने ही इसे पकड़कर अरेस्ट कर लिया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, वो एक स्कूल के बाहर ड्रग्स बेचता नजर आया था और उसका वीडियो टेप बना लिया गया था. इसके बाद ही इस शख्स को धर दबोचने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

पिछले कुछ सालों में पेरू की पुलिस ने अलग-अलग भेष बदलकर कई जगह छापे मारे हैं और इस तरीके ने उन्हें काफी सफलता भी दिलाई है. कई मामलों में पुलिस बेघर लोगों या फिर सड़कें साफ करने वाले लोगों का भेष बना लेती है. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है जब सांता क्लॉज के भेष में पुलिसवालों ने किसी कार्रवाई को अंजाम दिया हो. कुछ समय पहले इसी तरह अमेरिका के कैलिफॉर्निया में दो अंडरकवर पुलिस अफसर सांता क्लॉज और एल्फ बने नजर आए थे और उन्होंने शॉपिंग सेंटर में कार की चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ा था. 

Advertisement
Advertisement