scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुबई के सुल्तान की टिकटॉक पर धमाकेदार एंट्री, पहले वीडियो में की शेर और शिकार की बात

शेख मोहम्मद
  • 1/5

दुबई के सुल्तान और संयुक्त अरब अमीरात के उप-राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने हाल ही में मशहूर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक को जॉइन किया है. युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय इस एप पर आने के बाद शेख मोहम्मद दो वीडियो भी शेयर कर चुके हैं और उन्होंने कहा कि इस एप से जुड़ने के सहारे वे युवाओं तक अपने संदेश पहुंचाकर उन्हें प्रेरित करना चाहते हैं.
 

शेख मोहम्मद
  • 2/5

उन्होंने टिकटॉक जॉइन करने के बारे में ट्विटर पर लिखा- मैंने आधिकारिक तौर पर टिकटॉक को जॉइन कर लिया है जो 800 मिलियन यूजर्स के साथ ही सबसे तेजी से उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है. हम वहां होना चाहते हैं जहां लोग मौजूद हैं. हम अरब समुदाय को लेकर सकारात्मक कंटेंट बनाना चाहते हैं और यंग लोगों की बातें सुनना चाहते हैं और उनके साथ अपने विचार शेयर करना चाहते हैं. 

शेख मोहम्मद
  • 3/5

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एप के सहारे वे अपने लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स के साथ जुड़ने जा रहे हैं. वे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने पिछले 50 साल की पब्लिक सर्विस और लीडरशिप की यात्रा को दिखाएंगे और युवा वर्ग को समाज में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेंगे. 

Advertisement
शेख मोहम्मद
  • 4/5

उन्होंने टिकटॉक पर अपने डेब्यू पोस्ट में एक मोटिवेशनल कहानी शेयर की है. इस कहानी को शेख मोहम्मद ने अपनी आवाज दी है. वे इस कहानी में शेर और हिरण की बात करते दिखे. उन्होंने कहा कि सबको सुबह उठने के बाद सर्वाइव करने के लिए अपना बेस्ट करना पड़ता है फिर चाहे उन्हें शिकार होने से बचना हो या फिर शिकार ढूंढना हो. इसलिए जब भी आप उठें तो सिर्फ भागने पर और अपने सर्वाइवल पर ध्यान दें. शेख मोहम्मद ने अंग्रेजी में इस वीडियो को अपनी आवाज दी है.
 

शेख मोहम्मद
  • 5/5

उन्होंने अपने दूसरे वीडियो में कोरोना महामारी को लेकर बात की है. शेख मोहम्मद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी लोकप्रिय हैं और वे इन प्लेटफॉर्म्स के सहारे लोगों से जुड़ने को प्राथमिकता देते आए हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा ट्विटर पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement
Advertisement