ऑनलाइन टैक्सी मुहैया कराने वाली कंपनी उबर अब लोगों के घर तक शराब भी पहुंचाएगी. उबर कंपनी 1.1 बिलियन डॉलर में स्थानीय शराब दुकानदारों से ऑनलाइन डिलीवरी के लिए समझौता करने की तैयारी कर रही है. हालांकि यह सुविधा भारत में नहीं बल्कि लोगों को अमेरिका में मिलेगी.
लोगों के घरों तक शराब पहुंचाने के लिए उबर कंपनी ऑनलाइन डिलीवरी स्टोरफ्रंट ड्रेजली का अधिग्रहण करने की तैयारी भी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक Drizly को UberEats ऐप में ही जोड़ दिया जाएगा जिससे कोई भी शराब ऑर्डर कर सकता है. यह प्लेटफॉर्म खाद्य और पेय दोनों डिलीवरी के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में काम करेगा.
Drizly मौजूदा स्थानीय शराब दुकानों के लिए एक ऑनलाइन डिलीवरी स्टोरफ्रंट है. यह स्थानीय विक्रेताओं के साथ साझेदारी करता है और फिर डिलीवरी को संभालने के लिए उबर ईट्स के डिलीवरी ब्वॉय की मदद लेता है. रिपोर्ट के मुताबिक अब यह सेवा पूरे अमेरिका के 1,400 से अधिक शहरों में उपलब्ध होगी. अधिग्रहण से उबर को अपने डिलीवरी-फोकस्ड बिजनेस के विस्तार में मदद मिलेगी.
इस नए कारोबार को लेकर उबर के सीईओ दारा खोस्रोशाही ने कहा लोगों को टैक्सी मुहैया कराने के बाद हम उनके जीवन को थोड़ा और आसान बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि अब खाने से लेकर घर के राशन तक की हम होम डिलीवरी कर रहे हैं और अब हम लोगों के घर तक शराब भी पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा आने वाले सालों में अपने वैश्विक मौजूदगी को हम और भौगोलिक विस्तार देंगे और नई जगहों पर भी अपनी सेवा शुरू करेंगे.
रिपोर्टों के अनुसार, उबर अमेरिका में लगातार घाटे में है और इस नए कारोबार के जरिए कंपनी के सीईओ दारा सोस्त्रोशाही कंपनी को फायदे में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उबर ने अपने उबर एलेवेट डिवीजन को स्टार्टअप जॉबी एविएशन को बेचने पर सहमति जताई है. उबर सेल्फ ड्राइविंग वाहन व्यवसाय को भी छोड़ने की योजना बना रही है.