scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय

अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 1/7
एक अरबपति ने आरोप लगाया है कि उसके कुत्‍ते को अमेजन के डिलीवरी बॉय ने चुरा लिया.
अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 2/7
रिचर्ड गट्टफ‍िल्‍ड नाम के अरबपति का दावा है उनके 11 महीने के मिनिएचर सनाइजर कुत्‍ते वेल्‍मा उस समय से गायब है, जब एक डिलीवरी बॉय ऑनलाइन मंगाया हुआ डॉग फूड लेकर उनके घर पहुंचा था.
अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 3/7
रिचर्ड का दावा है कि अमेजन ने उनकी बातें तभी सुनी जब उन्‍होंने और उनकी बहन ने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को ईमेल किया.
Advertisement
अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 4/7
डिलीवरी बॉय जब सामान लेकर आया था तो रिजर्ड अपने दोस्‍तों के साथ स्‍नूकर खेलने में व्‍यस्‍त थे.
अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 5/7
अंत में जब जीपीएस लॉग की मदद से जांच हुई थी तो अमेजन से एक शख्‍स ने उन्‍हें फोन कर जानकारी दी कि उनका कुत्‍ता मिल गया है और वे आकर ले जाए. हालांकि अमेजन ने कुत्‍ता कैसे मिला इसकी जानकारी नहीं दी और कहा कि इस बात की जांच हो रही है.

अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 6/7
जांच से पता चला कि डिलीवरी करने के बाद ड्राइवर सीधे अपने घर गया था और बाद में वेल्‍मा वहीं मिली.
अरबपत‍ि का लखटकिया कुत्‍ता चुरा ले गया डिलीवरी बॉय
  • 7/7
इस कुत्‍ते की कीमत 1200 पाउंड यानी लगभग 1 लाख की रुपये है. शुरुआत में रिचर्ड ने अमेजन से ड्राइवर के संबंध में मदद लेनी चाही तो उन्‍हें इनकार कर द‍िया गया था.
Advertisement
Advertisement