scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UP: खाने की टेबल के पास पेशाब किया, फिर चाचा-भतीजा को पीट दिया

Uncle and nephew beaten up
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ढाबे पर दबंगों ने चाचा-भतीजे को जमकर पीटा. गलती सिर्फ इतनी थी कि भतीजे ने दबंग को खाने की टेबल के पास पेशाब करने से मना किया था. चाचा-भतीजे के साथ हुई मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. 

Uncle and nephew beaten up
  • 2/8

अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के नादा पुल के समीप चौधरी ढाबा पर दबंग युवकों ने चाचा-भतीजे को बेरहमी से पीटा. बताया गया है कि नादा वाजिदपुर निवासी वीरेंद्र उर्फ भोला अपने चाचा गोवर्धन के साथ ढाबे पर मंगलवार की देर रात्रि को खाना खा रहा था. इसी दौरान पड़ोस में स्थित खुशी ढाबे पर शराब पार्टी कर रहे युवकों में से एक युवक उठकर आया और भोला की टेबल के पास पेशाब करने लगा, जब भोला ने इसका विरोध किया, उसके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. 
 

Uncle and nephew beaten up
  • 3/8

दोनों के बीच विवाद होने लगा. इस दौरान दबंग युवक ने भोले के साथ हाथापाई शुरू कर दी. भतीजे को बचाने आए चाचा गोवर्धन पर भी हमला कर दिया. चाचा-भतीजे का कहना है कि उसके अन्य साथ भी मौके पर आ गए, इसके बाद ​बवाल और भी बढ़ गया. 
 

Advertisement
Uncle and nephew beaten up
  • 4/8

भोला ने बताया कि ढाबे पर रखे डंडे, बर्तन और लोहे के तवे से जमीन पर उन दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. ढाबे पर लोगों की भीड़ थी, लेकिन दबंगों के डर से उन्हें कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया. दबंगों ने उन्हें इस कदर घेर लिया था, कि वहां से भागना भी नामुमकिन था. 

Uncle and nephew beaten up
  • 5/8

चाचा-भतीजे के साथ हुई मारपीट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया गया है कि मारपीट की घटना के बाद भोला बेहोश हो गया, जिसे परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत में सुधार है. 

Uncle and nephew beaten up
  • 6/8

पीड़ित ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के बाद जब वह आरोपियों की शिकायत करने पुलिस थाने में पहुंचा, तो उसकी तहरीर तो ले ली गई, लेकिन पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया. पुलिस ने पीड़ित को यह कहकर वापस भेज दिया, कि डॉक्टरी रात में ही करानी चाहिए थी. 

Uncle and nephew beaten up
  • 7/8

पीड़ित वीरेंद्र उर्फ भोला ने विशाल ठाकुर, कपिल ठाकुर, देवेंद्र व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना रोरावर पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पीड़ित ने पुलिस को मारपीट का लाइव वीडियो भी दिया है. 

Uncle and nephew beaten up
  • 8/8

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement