पासपोर्ट के मुताबिक वह एक कॉमर्शियल एजेंट है. इसका
मतलब यह है कि उसे एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है, जो सेनेगल,
बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में 'नमस्ते इंडिया' नाम से रेस्टोरेंट
की चेन चला रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ फिलहाल रवि पुजारी को भारत
लाने की कोशिश में जुटी है. (Photo: IANS)