scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी

200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 1/9
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को भारतीय जांच एजेंसियों की मदद से पश्चिमी अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल रॉ ऑफिसर और कर्नाटक पुलिस सेनेगल में ही मौजूद है और अधिकारी उसके प्रत्यर्पण की तैयारी में जुटे हुए हैं. आखिरी बार रवि पुजारी सेनेगल से ही फरार हुआ था.
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 2/9
जानकारी के मुताबिक रवि पुजारी को भारत लाने की सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. रविवार को उसे भारत लाया जा सकता है. रवि पुजारी भारत लाए जाने पर कर्नाटक पुलिस की ही कस्टडी में रहेगा. सूत्रों ने आजतक से बातचीत में बताया कि रवि पुजारी को फ्लाइट में बैठा दिया गया है. उसे किसी भी वक्त भारत के लिए रवाना किया जा सकता है. (Photos: File)
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 3/9
बताया जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पूजारी सेनेगल में एंटोनी फर्नांडिस के नाम से पासपोर्ट बनाकर रह रहा था. यह पासपोर्ट 10 जुलाई 2013 को जारी किया गया था, जो 8 जुलाई 2023 तक वैध है.
Advertisement
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 4/9
पासपोर्ट के मुताबिक वह एक कॉमर्शियल एजेंट है. इसका मतलब यह है कि उसे एक व्यवसायी के रूप में मान्यता हासिल है, जो सेनेगल, बुर्किना फासो और इनके पास के देशों में 'नमस्ते इंडिया' नाम से रेस्टोरेंट की चेन चला रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ फिलहाल रवि पुजारी को भारत लाने की कोशिश में जुटी है. (Photo: IANS)
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 5/9
रवि पुजारी लगभग 15 साल से भारत से फरार था. पुलिस फिरौती, हत्‍या, ब्‍लैकमेल और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ करीब 200 मामलों को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है. रवि पुजारी एक समय छोटा राजन के लिए काम करता था. इससे पहले ये दोनों 1990 तक  दाऊद इब्राहिम के साथ थे.
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 6/9
जून 2019 में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल की अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. उसे 21 जनवरी 2019 को सेनेगल में इंडियन एजेंसी के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया था. रवि पुजारी अफ्रीकी देश सेनेगल में रह रहा था. उस पर भारतीय एजेंसियां लगातार नजर रख रही थीं. अब उसको भारत लाने की तैयारी है.
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 7/9
रवि पुजारी बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है. उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं. बीते साल जून में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 8/9
जिग्नेश ने कहा था कि उनको फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है और धमकाने वाला खुद को रवि पुजारी बता रहा है. मेवाणी को फोन करने वाले शख्स ने दावा किया था कि उसका नाम रवि पुजारी है और वह ऑस्ट्रेलिया में है. उसने कहा था कि वह वहीं से मेवाणी को गोली मरवा सकता है.
200 केस, मर्डर, फिरौती: ऐसे गिरफ्तार हुआ डॉन रवि पुजारी
  • 9/9
रवि पुजारी का नाम अपराध की दुनिया में काफी चर्चित है. बड़े-बड़े लोगों से फिरौती वसूली इसका मुख्य पेशा है. फिरौती न चुकाने पर हत्या जैसे जघन्य अपराध भी रवि पुजारी और उसके गुर्गे करते रहे हैं.  

(All Photos: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement