नौकरी के लिए 300 जगह आवेदन देने के बाद भी जब एक युवक को जॉब नहीं मिली तो उसने अनोखा तरीका निकाला. बेरोजगारी से तंग इस युवक ने जॉब के लिए शहर में अपने होर्डिंग्स (बिलबोर्ड) लगवा दिए. इन होर्डिंग्स पर युवक ने मोटी रकम भी खर्च की. तो आइए जानते हैं क्या इसके बाद भी इस युवक को नौकरी मिली या नहीं..
(सभी फोटो: Pop Culture Shock, यूट्यूब- स्क्रीन ग्रैब)
दरअसल, ये मामला उत्तरी आयरलैंड का है, जहां 24 वर्षीय क्रिस हार्किन सितंबर 2019 से नौकरी की तलाश में हैं. क्रिस ग्रेजुएट होने के बाद से ही जॉब के लिए भटक रहे हैं. ऐसे में उनका धैर्य उस वक्त जवाब दे गया जब एक हफ्ते में 300 जगह अप्लाई करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली.
द मिरर वेबसाइट के मुताबिक, सात दिनों में 300 आवेदन भेजने के बाद जब क्रिस हार्किन को जॉब नहीं मिली तो ऐसे में उसने अंतिम उपाय के रूप में खुद की फोटो लगे बिलबोर्ड शहर में लगवा दिए. बिलबोर्ड लगाने में उसने 40 हजार से अधिक रुपये खर्च कर दिए.
इस बिलबोर्ड में उसने लिखा- Please Hire Me. इसके साथ ही तीन पॉइंट्स में क्रिस ने बताया कि वो ग्रेजुएट है, अनुभवी राइटर है और कंटेन्ट क्रिएटर भी है. बिलबोर्ड में आखिर में उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखा.
लेकिन बिलबोर्ड लगाने के बाद भी क्रिस को अभी तक जॉब नहीं मिली है. वहीं जिस जॉब के लिए उसने बिलबोर्ड लगवाए थे, उसमें उसके 40 हजार से अधिक रुपये भी खर्च हो गए.
बिलबोर्ड लगाने का विचार क्रिस को अपनी बहन से बात करने के बाद आया था, जो कि एक सोशल मीडिया मैनेजर हैं. उनसे सलाह लेने के बाद क्रिस ने बिलबोर्ड बनवाने का ऑर्डर दिया.
क्रिस ने कहा कि लगभग दो वर्षों तक नौकरी की तलाश करने के बाद, मैं काफी निराश महसूस कर रहा था. फिर मैंने इस साल जून के अंत में उत्तरी आयरलैंड में बिलबोर्ड लगाया. लेकिन यह काफी महंगा रहा. इसमें डिजाइनिंग आदि के काफी पैसे खर्च हुए.