केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की बेटी अदिती की रविवार को शादी हो गई. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी. देखें- उनकी शादी में कौन- कौन हुआ शामिल और किससे हुई उनकी शादी.
रविशंकर प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी की शादी तस्वीर शेयर कर जानकारी दी कि उनकी बेटी अदिती की शादी हो गई है.
तस्वीर शेयर करते हुए रविशंकर प्रसाद ने लिखा कि मेरी बेटी अदिती ने अजय से शादी की है जो गिरिजा और शेखर अय्यर के बेटे हैं जो तमिलनाडू के रहने वाले हैं. हम आपकी आशीर्वाद और दुआएं चाहते हैं.
अदिति की शादी में सलमान खान भी पहुंचे.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी शादी में शामिल हुए.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अदिति की शादी में पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर इस जोड़े को शुभकामनाएं भी दीं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी शादी में पहुंचे.
अभिनेत्री काजोल भी शादी में पहुंची थीं.
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर शादी में पहुंचे
अदिती की शादी की तस्वीर जिसमें शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं.