पुडुचेरी1 नवम्बर 1956 को पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश बना. यह पहले फ्रांस का उपनिवेश था. सांस्कृतिक विविधता बनाए रखने के लिए पुडुचेरी को किसी राज्य में नहीं मिलाया गया. पुडुचेरी का विस्तार चार अलग-अलग जगहों पर है जिनके नाम माहे, यनम, कराईकल और पुडुचेरी हैं.