दरअसल, मंशा गुप्ता कानपुर के बर्रा इलाके में रहती है. मंशा गुप्ता ने प्रह्लाद नाम के युवक से दूसरी शादी की है. उसके पति का शिवानी के यहां आना जाना है. इस नजर से मंशा को शक होता था कि शिवानी से उसके पति का कुछ ख़ास मतलब है.
28 जुलाई को मंशा की किसी बात पर पति से लड़ाई हो गई तो प्रह्लाद ने मंशा की पिटाई कर दी और उसका मोबाइल लेकर घर से चला गया. मंशा को लगा उसका पति शिवानी के घर ही गया है. वह तुरंत शिवानी के घर पहुंची लेकिन घर पर उसे न शिवानी मिली न उसका पति. तो मंशा ने तीन साल के बच्चे का ही अपहरण कर लिया.