राजस्थान में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और सर्वाधिक मरीज भी जोधपुर शहर से आ रहे हैं. ऐसे में जोधपुर शहर के रेस्टोरेंट संचालक ने एक अनोखा प्रयोग किया है.
2/5
जोधपुर के एक रेस्टोरेंट संचालक ने कोरोना काल की चीजें ही अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल कर ली हैं.
3/5
वैदिक रेस्टोरेंट संचालक अनिल कुमार ने कोरोना के नाम से दो नई डिश डेवेलप की हैं, कोविड करी और मास्क नान.
Advertisement
4/5
खास बात यह है कि प्लेट में डिश सर्व होती है तो ऐसे लगता है कि जैसे प्लेट में कोरोना का वायरस रखा हो. दरअसल, रेस्टोरेंट के शेफ ने कोविड करी में जो कोफ्ता डाला है उसका रूप कोरोना वायरस की काल्पनिक तस्वीर जैसा है जिसे कड़ी मेहनत से बनाया जाता है.
5/5
इसके अलावा जो नान बनाई है, उसे भी कोरोना के बचाव के लिए काम में आने वाले मास्क जैसा बनाया है.